Read Time:56 Second
NE-4 Delhi Mumbai Expressway
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव श्री अनुराग जैन ने #Ratlam जिले में निर्मित दिल्ली.मुंबई एक्सप्रेस.वे के निरीक्षण के दौरान पैकेज 21 में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए साइड अमेनिटी और उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।
#दिल्लीमुम्बईएक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार हो चुका है इसका कूछ हिस्सा शुरू हो चुका है मध्यप्रदेश में भी अतिशिघ्र एक्सप्रेस वे शुरू होने वाला है यह देश का सबसे बेहतरीन व सबसे लम्बा हाइवे आर्थिक प्रगति का सुचक है।
Average Rating