MP Tourism Quiz Competition 2022: 24 अगस्त होगी म.प्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022, Happy news

1 1
Read Time:3 Minute, 51 Second

MP Tourism Quiz Competition 2022 will be held on 24th August

MP Tourism Quiz Competition 2022: 24 अगस्त होगी म.प्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022

MP Tourism Quiz Competition 202224 अगस्त होगी म.प्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022

रतलाम 18 जुलाई 2022/ म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् के माध्यम से म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त को उत्कृष्ट उ.मा.वि. सागोद रोड रतलाम पर किया जाएगा।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने जिल्ो के सभी प्राचार्यो को अपने-अपने विद्यालय से कक्षा 9 से 12 वीं के तीन विद्यार्थियों की एक टीम का पंजीयन किए जाने हेतु निर्देश दिए हैं।

प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों के कक्षा 9 से 12 वीं तक के तीन विद्यार्थियों की एक टीम सहभागिता करेगी जिसके चयन का अधिकार संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधन का होगा।

सहभागिता के लिए निर्धारित प्रपत्र में 5 अगस्त तक आवेदन कार्यालयीन समय में संबंधित प्राचार्य, प्रबंधन के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि., डीएटीसीसी कार्यालय को जमा कराए जा सकते हैं। 5 अगस्त की संध्या 5.00 बजे बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।

MP Tourism Quiz Competition 2022: प्रतियोगिता के प्रथम चरण हेतु निर्धारित समय प्रातः 9.00 से 10.00 बजे तक पंजीयन कार्य होगा।

10.00 से 12.00 बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें 6 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जाएगा।

दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक क्विज प्रतियोगिता मल्टीमीडिया का आयोजन किया जाएगा जिसमें शामिल 6 टीमों (18 विद्यार्थियों) में से 3 टीमों का चयन किया जाएगा जो जिले की टाप 3 विजयी टीम कहलाएंगी।

जिला की प्रथम तीन उपविजेता टीमों को 1 रात्रि 2 दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदाय किए जाएंगे, शेष सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र तथा उपहार दिए जाएंगे।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित क्विज में प्रश्न पत्र में पर्यटन से संबंइधत परिक्षेत्र, कला संवर्धन, आध्यात्म प्राकृतिक, सांस्कतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न होंगे।

#MP #Tourism #Quiz #Competition #2022: द्वितीय चरण में क्विज प्रतियोगिता मल्टीमीडिया आधारित होगी जिसमें भी वीडियों के माध्यम से म.प्र. पर्यटन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएँगे।

एक विद्यालय से तीन प्रतियोगियों की एक टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी और उस टीम के तीनों प्रतियोगी प्रश्न पत्र को एक साथ मिलकर हल कर सकेंगे।

Happy
Happy
66 %
Sad
Sad
3 %
Excited
Excited
14 %
Sleepy
Sleepy
3 %
Angry
Angry
9 %
Surprise
Surprise
6 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment