MP. Rakhi Tied in jail

MP. Rakhi Tied in jail म.प्र. के जेल में बंद भाईयों से बहनों को मिलने का मिला 2रोज मौका बांधी राखी देखे वीडियों
म.प्र. के जेल में बंद भाईयों से बहनों को मिलने का मिला मौका बांधी राखी देखे वीडियों
जेल में बंदियों को राखाी बांधने पहुची बहनों को जेल प्रशासन ने राखी के त्याहार पर राखी नहीं बांधने देने की बात कह कह मना कर दिया । इससे रतलाम में नाराज बहनों व उनके साथीयों ने जमकर नारेबाजे करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की इससे हिन्दू संगठन के अन्य पदाधीकारी भी मौके पर पहूच गए और नारे बाजी करते नजर आए।
राखी बांधने आइ बहनों को देख कर अन्य हिन्दू संगठन के साथ नारेबाजी करते देख वहा पर नवनिर्वाचित महापौर भी पहूच गये उनके सामने भी जेल परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी प्रशासन एवं मध्यप्रदेश शासन के खिलाफ करते देखे गये।
इस बात की भनक शहर विधायक तक पहूची तो रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात की जीस पर प्रदेश मुख्यमंत्री ने चर्चा अनुसार मध्यप्रदेश की जेलोें में बंद बंदीयों को बहने 2 रोज यानी गुरूवार एवं शुक्रवार 11एवं 12 अगस्त को अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सुत्र राखी बांध सकेगी। यह निर्णय लिया गया ओर हाथों हाथ जेल प्रशासन को सुचित किया गया।
इस बात के निदेश डीजी जेल को दिए गये की प्रदेश की विभिन्न जेलोें में बंद अपने भाईयों की कलाई पर उनकी बहने राखी बंध सकेगी। इससे हर्ष फेल गया और जेल प्रशासन ने राखी बांधने की व्यवस्था की ।
जनप्रतिनिधियों की इस आवाज से पूरे प्रदेश में आदेश लागू हूआ जीससे प्रदेश के जेलों बंद बंदीयों को राखी बंधाने का मौका मिला। साथ ही कोविड नियमों का भी पालन किया जावे।