Monkeypox Cases Rising in America Disease and Control
Monkeypox Cases Rising in America Disease and Control
America Los Angeles | अमेरिका में मंकी पॉक्स के मामलों की संख्या बढती जा रही है। जीससे सरकार भी चिंतित है।
लॉस एंजेलिस अमेरिका के रोग नियंत्रण रोकथाम के नवीनतम आंकडों के अनुसार अमेरिका ने लगभग 15000 मंकीपॉक्स मामलों की पुष्टि करने की बात सामने आई है।
यह अब तक का अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा मंकीपॉक्स के मामले सामने आये है। जो चिंता का विशय है।
सीडीसी के आंकडों से पता चलता है कि अमेरिका देश भर में कुल 14115 मंकीपॉक्स के मामले सामने आए थें
कहा कितने मामले
न्यूयार्क में 2744
कैलिफोर्निया में 2663
फलोरिडा में 1672 मामले सामने आ चूके हैं।
Monkeypox Cases Rising in America Disease and Control
इन मामलों को देखते हुए जो बाईडेन जनता के आक्रोस झेल सकते है। चूकी बाईडेन इस बिमारी के लिये जो फेल रही है उसे रोकने में असमर्थता दिखा रहे है । बाईडेन सरकार मंकीपॉक्स बीमारी को रोकने के लिये पर्याप्त टीकों दवाओं परीक्षण का समय पर अनुपलब्धता को दर्शाता है।
स्वास्थ्य जानकारों की चेतावनी की बाते भी जानकारी में आ रही है स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस अपने पैर पसार सकता है जो घातक हो सकता है। इसे रोके जाने के लिये पर्याप्त संसाधन कार्य करने की जरूरत है।
Average Rating