Mira Maa Transgender Icon मीरा मॉ पोस्टर हुआ लांच
मीरा मॉ Mira Maa ट्रांसजेंडर आईकॉन फिल्म जगत में एडवोकेट सुनील पारीख के पुत्र गौरव पारीख ने बढाया देश में रतलाम का मान
फिल्म जगत की राह कहते है आसान नही होती फिल्म जगत में अपने भाग्य को कईयों ने आजमाया होगा कुछ उसमें से सफल होते है और कई गुमनाम अधेंरों में खो जाते है।
रतलाम में सुनील पारीख जानेमाने एडवोकेट जो अपनी वकालात के दम पर नाम कमाया और अपने आप में एक शक्शीयत है जिन्हे पुरा शहर जानता पहचानता है एवं कांग्रेस पार्टी के अच्छे प्रवक्ता भी है।
मध्यप्रदेश के रतलाम के सुनील पारीख के सुपुत्र #Gaurav Parikh गौरव परिख ने अब हिन्दी फिल्म जगत में #रतलाम का नाम रोशन कर दिया जिससे। भारतीय फिल्म जगत में गौरव पारीख रतलाम का नाम रोशन कर रहे है। गौरव पारिख अपने बल बूते पर कढी मेहनत से आज फिल्म इंडस्ट्री व सेलिब्रिटी मैनेजमेंट मे जुडे है। सुनील गौरव पारिख आज उन महान हस्तिायों के साथ कार्य कर रहे है जिनसे मिलने की आप और हम सोच नही सकते है।
#गौरवपारीख अब बढे पर्दे की फिल्म निर्माण से जुड गए है। #Gaurav Parikh गौरव पारीख अपनी कंपनी जीके एंटरटेनमेंट और एसआर इंटरप्राइजेज के साथ मिलकर उडीसा ट्रांसजेंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष मीरा परीदा की लाईफ पर बन रही फिल्म Mira Maa मीरा मॉ प्रोडयूस कर रहे है।
Mira Maa मीरा मॉ फिल्म का पोस्टर मुंबई में बीते दिनों हूआ।
रतलाम के गौरव पारीख इस फिल्म के अलावा भी OTT platform के लिए web series और शॉर्ट फिल्म का निर्माण कर चूके है।
यह फिल्म मीरा परिडा की लाईफ पर आधारित है। इस फिल्म में यह बताया गया कि कैसे एक लडके से ट्रांसजेंडर बनी और फिर कैसे अपने जैसे व अन्य आम इंसानों के हक की लडाई लडती रही।
Mira Maa Transgender Icon यह एक जीवन में संघर्ष की लडाई है
@गौरव पारीख और उनकी पुरी टीम फिल्म एचडी में करीब आधा दर्जन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है जो एक बडी उपलब्धी होने के साथ रतलाम के #गौरव ने गौरव दिला दिया है।
Average Rating