Thetimesofcapital/27/01/2022/ मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने ध्वजारोहण किया
रतलाम जिले में गणतंत्र दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने ध्वजारोहण किया
रतलाम 26 जनवरी 2021/रतलाम जिले में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने ध्वजारोहण किया, परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस एसएएफ होमगार्ड बल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।
श्री भदोरिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। मुख्य समारोह में विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, प्रधान न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधिक्षक श्री गौरव तिवारी, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, श्री श्याम सुंदर शर्मा, श्री अशोक पोरवाल, श्री निमिष व्यास, श्री निर्मल कटारिया, श्री सुनील सारस्वत, श्री विप्लव जैन, अपर कलेक्टर श्री एमएल आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, डॉ इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, सुश्री कृतिका भीमावद तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
अतिथि श्री भदोरिया ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी थे। इस अवसर पर राष्ट्रगान हुआ। समृद्धि के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए। इस अवसर पर आयोजित परेड का नेतृत्व पुलिस सूबेदार श्रीमती मोनिका सिंह चौहान द्वारा किया गया। परेड के सेकंड कमांडर सूबेदार श्री अनोखी लाल परमार थ। एसएएफ 24वी वाहिनी प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री सुनील वास्कले कर रहे थे। जिला पुलिस पुरुष बल प्लाटून क्रमांक 2 का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री ध्यान सिंह सोलंकी, प्लाटून क्रमांक 3 का नेतृत्व उप निरीक्षक श्री कुलदीप देथलिया जिला पुलिस महिला बल, प्लाटून क्रमांक 4 का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्रीमती पूजा राठौर जिला होमगार्ड बल, प्लाटून क्रमांक 5 का नेतृत्व श्रीमती ज्योति बघेल जिला होमगार्ड बल, प्लाटून क्रमांक 6 का नेतृत्व श्री बद्री मंडलोई कर रहे थे।
इस दौरान जिला आपूर्ति खाद्य विभाग, जिला पंचायत किसान कल्याण तथा कृषि विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ, स्कूल, शिक्षा, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर निगम, सहकारिता विभाग तथा जनजाति कार्य विभाग द्वारा अपनी योजनाओं कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गई।
मुख्य समारोह में निर्णायकगणों द्वारा परेड आयोजन में प्रथम पुरस्कार एसएएफ 24 वीं बटालियन को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार जिला होमगार्ड प्लाटून क्रमांक 5 तथा तृतीय पुरस्कार जिला होमगार्ड प्लाटून क्रमांक 6 को प्रदान किया गया।
इसी प्रकार शासकीय विभागों द्वारा आयोजित झांकियों में प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत रतलाम की झांकी को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग एवं तृतीय पुरस्कार किसान कल्याण कषि विकास विभाग की झांकी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर तथा डॉ पूर्णिमा शर्मा ने किया।
यह भी पढे -:: 73गणतंत्र दिवस: कैसी होती है राजपथ की सुरक्षा व्यवस्था?
यह भी पढे:–इंदौर देश का स्टार्ट-अप केपिटल बनेगा, मुख्यमंत्री श्री चौहान