medical neet scam 20 lakh seats: मेडिकल नीट घोटाला 20लाख की सीट सीबीआई के हवाले से 1दर्जन लोग

0 0
Read Time:3 Minute, 47 Second

medical neet scam 20 lakh seats

medical neet scam 20 lakh seats: मेडिकल नीट घोटाला 20लाख की सीट सीबीआई के हवाले से 1दर्जन लोग

medical neet scam 20 lakh seats सीबीआई के हवाले से 1दर्जन लोग

मेडिकल नीट घोटाला 20लाख की सीट सीबीआई के हवाले से 1दर्जन लोग

भारत की बडी खबरों में नई दिल्ली सीबीआई जांच ब्यूरों ने आठ लोगो को पिछले दिन गिरफतार किया था एवं पकडे गये हेराफेरी करने वालो से पता चला कि वह राज्य व देश में सीटों की पेशकश करने वाला एक बडा गिरोह है।

यहा पर संचालित है
बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र हरियाला सहित और भी प्रदेशों में इन लोगो के फैले होने की बात सामने आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

क्या है मामला?

मुन्ना भाई चले डाक्टर बनने का यह मामला इस प्रकार है पेपर साल्वर ने छात्रों से भारी भरकम रकम लेकर उत्तर पुस्किाएं लिखी जो एक अपराध है।

medical neet scam 20 lakh seats: मेडिकल नीट घोटाला 20लाख की सीट सीबीआई के हवाले से 1दर्जन लोग

जो बाते सामने आई है उसमें प्रत्येक सीटों के लिए मोटी कीमत यानी लगभग 20 लाख लिये गये उसमें भी 5 लाख उस व्यक्ति के नाम के थे जिसने छात्रों को पास करवाया या कापी करी।

इन लोगो मे बटता है पैसा

यह लोग हेराफेरा करने वाले पास कराने के नाम पर पैसा ऐंठने वाले मोटी रकम छात्रों या उनके परिवारजनों से प्राप्त करते है और बीचोलियों सहित यह पैसा एक दूसरे को बंटता है।

जो जानकारी सामने आई है उसमें पता चला कि आठ हल किए गए पेपरों में से 6 को दिल्ली से गिरफतार किया है इसमें मास्टरमाइंड सफदरगंज के सुशील रंजन बताये गये है। और यही भी बात सामने आ रही है कि सुशील रंजन ने ही पेपर साल्व करने वाले को नियुक्त किया था। इसमें 11 लोगो के अलावा और भी कई नाम सामने आने की उम्म्दि जताई जा रही है यह एक बडा मामला है।

medical neet scam 20 lakh seats: मेडिकल नीट घोटाला 20लाख की सीट सीबीआई के हवाले से 1दर्जन लोग

कहॉ से होती है शुरूआत

इस प्रकार के मुन्नाभाई अपना एक पुरा नेटवर्क चलाते है लेकिन यह भी माना जाता है कि यह लोग कोचिंग सेंटर संचालकों से मिली भगत करते हुए आगे का रास्ता तय करते है और एक दूसरे की कडी को जोडते हुए अपना नेटवर्क चलाते है।

जॉच में सबकुछ पता चलने की बात सामने आ रही है

जॉच एजेंसी अपने तरीके से काम कर रही है इसके लिए सुरक्षा जांच और कडी कर दी गई है जिसमें कई नाम सामने आने की बात कही जा रही है।

परिक्षा कक्ष मे नही ने परमिशन

एनईईटी के लिए कडी सुरक्षा कर दी है जहॉ परीक्षा कक्ष में पर्स, हैंडबैग, रूमाल मोबाईल वॉच जूते या कोई ऐसी वस्तू जिससे छात्र कॉपी करे या इजाजत नही होती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment