Read Time:1 Minute, 0 Second
Mayank Jat’s general meeting in Ratlam
Mayank Jat’s general meeting in Ratlam रतलाम में मयंक जाट की आम सभा में उमडी जनता
रतलाम में बीती शाम को हुइ कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट की आम सभा आयोजित हुइ जीसमें नगर की आम जनता उपस्थिति दर्ज करवाई।
पारस दादा को नही सुनना चाहती जनता
पारस दादा जैसे ही मंच पर आये नगर की जनता वहा से धिरे धिरे अपने अपने घर को निकलने लगी जनता पारस दादा को नही चाहती या कुछ और बात है इस बात का कहा नही जा सकता।
मयंक जाट को सुनने आयी थी जनता
बीती शाम को महापोर प्रत्याशी मयंक जाट को सुनने के लिए जनता एकत्र हुइ थी। मयंक जाट को सुनने के बाद जनता ने अपने अपने घरों की और प्रस्थान कर लिया।
Average Rating