mayank jat public development: promissory note ready, वचन पत्र तैयार जानिये कैसा होगा आने वाला रतलाम 49ward

0 0
Read Time:5 Minute, 0 Second

mayank jat public development

mayank jat public development

mayank jat public development वचन पत्र तैयार करवा रहे जानिये कैसा होगा आने वाला रतलाम

मयंक जाट जनता के विकास का वचन पत्र तैयार करवा रहे जानिये कैसा होगा आने वाला रतलाम

हजारों की संख्या में सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहे है सुझाव

रतलाम 1 जुलाई 22 रतलाम इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई जनप्रतिनिधि अपना ष्वचन पत्रष् जनता से मिल रहे सुझावों के आधार पर बनवा रहा है । कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने संकल्प लिया है कि वे रतलाम के विकास का वचन पत्र स्वयं जनता से ही तैयार करवाएंगे।

mayank jat public development

जनता से सीधे सुझाव ले रहे है।

#mayank #jat #public #development: मयंक जाट विकास का वचन पत्र तैयार जानिये कैसा होगा आने वाला रतलाम

हजारों की संख्या में सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहे है सुझाव

  • कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने संकल्प लिया है कि वे रतलाम के विकास का वचन पत्र स्वयं जनता से ही तैयार करवाएंगे।
    इसके लिए वे जनता से सीधे सुझाव ले रहे है।
    सुझाव के आधार पर वे विकास का प्रस्तावित प्रारूप तैयार कर जनता के बीच रखेंगे।
    इसी आधार पर वे रतलाम के चौमुखी विकास को गति देंगे।
    बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर मिले सुझाव।
    श्री जाट ने कहा है कि जागरूक रतलामवासी की आवश्यकताओं और संकल्पना पर केन्द्रित विकास की परिकल्पना को साकार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
  • mayank jat public development:
mayank jat public development
  • जनता खुद तय करेगी विकास का एजेंडा mayank jat public development:
  • श्री जाट ने बताया कि अभी तक नगर निगम में भाजपा की पिछली परिषदों ने जनता को चुनावी घोषणा पत्र में बड़े बड़े वादे किये मगर हकीकत की धरातल पर उन्हें साकार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
  • लोक लुभावन घोषणाओं के माध्यम से मतदाताओं को भ्रमित किया जाता आया है।
    लेकिन हम जनता के साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे।
    जनता हमें जो सुझाव दे रही है उसी आधार पर रतलाम के विकास का वचन पत्र एजेंडा तय किया जायेगा।
    मेरा वचन संकल्प पत्र जनभावना के अनुरूप होगा।
    इसके लिए आप मुझे अपने सुझाव व्यक्तिगत रूप से मेरे नम्बर 9039144299 वाटसेप पर भेज सकते है।
  • वार्ड 4 और 5 में किया जनसंपर्क
    #mayankjat #public #development: पांच घंटे से अधिक समय तक लिया आशीर्वाद .
  • जनसम्पर्क के दौरान बच्चों ने मयंक मामा के मस्तक पर तिलक लगाया तो बुजुर्गों ने माथे पर हाथ रखकर ष्बेटा विजयी भवष् का आशीर्वाद दिया। किशोरों और युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेकर मतदान का विश्वास दिलाया।
    हर घर आंगन में आत्मीय स्वागत किया गया।
    जैसे ही नागरिकों को पता चला कि हमारे क्षेत्र में आज महापौर उम्मीदवार मयंक जाट का जनसम्पर्क है तो वे सुबह से ही स्वागत के लिये इंतजार कर रहे थे।
    ढोल ढमाके और आतिशबाजी के बीच उत्सवी वातावरण में दोनों ही वार्डों में जनसम्पर्क का सिलसिला कोई पांच घंटे से अधिक समय तक चला।
mayank jat public development
  • किसी झांसेबाज के चक्कर में नहीं आयेंगे .
  • श्री जाट वार्ड क्रमांक 04 अंतर्गत इंदिरा नगर डी डी नगर विनोबा नगर क्षेत्र जबकि वार्ड क्रमांक 05 में विनोबा नगर पानी की टंकीएक्रिश्चन कॉलोनी महेश नगर रेल नगर गोपाल नगर अम्बिका नगर एवं ग्लोबस कोलोनी की जनता से रूबरू हुए।
  • उन्हें अभी तक आश्वासन ही मिले है।
    रोजमर्रा की समस्याओं से तंग आ चुके है।
  • #mayankjat #publicdevelopment:
    स्थानीय जनता ने साफ कहा कि वे किसी झांसेबाज के चक्कर में नहीं आएगी।
    उन्होंने आमूलचूल परिवर्तन का मन बना लिया है।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment