Many questions asked to MLA from Paras Dada’s meeting: पारस दादा की सभा से विधायक से पूछे अनेकों सवाल

0 0
Read Time:6 Minute, 50 Second

Many questions asked to MLA from Paras Dada’s meeting

Many questions asked to MLA from Paras Dada’s meeting: पारस दादा की सभा से विधायक से पूछे अनेकों सवाल

Ratlam बाजना बस स्टैंड चौराहे पर पारस दादा की हुई आमसभा

विधायक जनता को बताए कि आपने 10 सालों में क्या किया?,  जितने भी काम आप गिना रहे हो वो हमने करवाए हैं- पारस सकलेचा दादा

रतलाम विधायक कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा क आमसभा बाजना बस स्टैंड चौराहे पर आयोजित की गई। आमसभा में महेंद्र कटारिया, मयंक जाट, शांतिलाल वर्मा, रजनीकांत, हिम्मत जैथावर, सुजीत उपाध्याय, सैय्यद वजूद जैदी, प्रभु राठौड़, बसंत पांड्या, शादी कांग्रेस के पदाधिकारी मंचासीन रहे। रतलाम शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने अपने उदबोधन में कहा कि जागरूक मतदाता साथियों अब रोटी पलटने का वक़्त आ गया हैं अगर अब भी रोटी नही पलटी तो जल जाएगी, अब परिवर्तन की लड़ाई इंका लड़ रही हैं। आप सभी मतदाताओं को कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है। कटारिया ने जनता से अपील की, कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर वोट देकर पारस दादा को अवश्य जिताये।

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष युवाओं के चहिते युवा नेता मयंक जाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि कल धान मंडी के विशाल चौराहे पर एक विशाल सभा हुई। सभा में कहा गया कि क्यों रो रहे हो झील आ रही है? अभी तो महा समुद्र आने वाला है यहां पर।

मतलब भाजपा के लोग मान रहे हैं कि झील जो एक कंपनी हैं जिसे रतलाम लाने का विधायक जी ने जो महापौर चुनाव से पहले अखबारो के माध्यम से वचन दिया था कि औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर अपना रतलाम।

Many questions asked to MLA from Paras Dada’s meeting: पारस दादा की सभा से विधायक से पूछे अनेकों सवाल

वही झील कंपनी बदनावर चली गई।

साथियों आज रतलाम के युवा बेरोजगारी से झूझ रहे हैं।

मैं आज खुले मंच आप सभी से पूछना चाहता हूं।

10 साल यहां उद्योगपति विधायक को हो गए हैं, क्या अभी तक रतलाम के युवाओं के लिए विधायक जी ने कोई रोजगार उपलब्ध करवाया हैं? 

 भाजपा की आमसभा में विधायक जी ने कहा कि मैं उद्योगपति हूं तो उद्योग लेकर ही आऊंगा।

आप सभी जानते हैं 10 साल में हमारे रतलाम शहर में कौन सा उद्योग आया हैं…!  मैं युवा बेरोजगारो से पूछना चाहता हूं कि विधायक जी ने आपको कौन सा सम्मानजनक रोजगार रतलाम में दिया हैं।

महापौर सभ में बोल रहे थे कि भूमि पूजन के एक कार्यक्रम में जब मैं वार्ड नंबर 3 में गए थे, तब एक बुड्ढी अम्मा वह उनको शबरी जैसी लग रही थी।

Many questions asked to MLA from Paras Dada’s meeting: पारस दादा की सभा से विधायक से पूछे अनेकों सवाल

वह बुजुर्ग अम्मा माननीय विधायक जी के लिए जामुन लेकर आई और जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, माननीय विधायक जी ने वह जामुन गाड़ी में ड्राइवर को दे दिए, उसको देखकर मुझको ऐसा लगा की यही शबरी के राम है।

राम! मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से विधायक जी की तुलना कर रहे हैं।

वह राम कौन थे? जिन्होंने शबरी के झूठे बेर उनके साथ में उनके चरण में बैठकर खाए थे।

वह श्रीराम थे। अगर विधायक जी राम होते तो उसी बुजुर्ग माता के चरणों में बैठकर जामुन खाते।

अरे भैया जंगल में मोर नाचा किसने देखा, और वही पारस दादा है, ईश प्रेम बस्ती में गए थे और वहां की माता बहनों  के साथ में बैठे और उनके हाथ से भोजन किया। 

Many questions asked to MLA from Paras Dada’s meeting

पारस दादा ने उद्बोधन में कहा कि मैंने चैलेंज किया था की सभा करके जनता को जवाब दे विधायक। बड़ी मुश्किल से तो एक सभा करवाई। 

उसमें भी यह हालत हो गई कि पता ही नहीं चल रहा है कि तीर कहां चल रहे हैं?

विधायक बताएं कि आपने 20 साल में क्या किया, 10 साल में क्या किया, हमने पूरी किताब लिख दी इस सरकार के खिलाफ, इतने घोटाले किए। 

 857000 तो हमने नोटिफाई करें और पब्लिश किये हैं।

नमकीन क्लस्टर  2012 में मैंने स्वीकृत करवाया, और उसका पत्र है मेरे पास। 

नमकीन क्लस्टर का भूमि पूजन 18. 8. 2013 को हुआ जब मैं विधायक था। आपने क्या बनाया आपने कौन से उद्योग बनाया?

हमने बनाया नमकीन क्लस्टर हम लाए स्वीकृत कराकर, आप क्या लाए?

विधायक जी 4 भाट पाल लेने से कोई गीदड़ शेर नहीं हो जाता।

शेर तो वह सड़कों पर घूमता है।

Many questions asked to MLA from Paras Dada’s meeting

जनता को फेस करता है।

सड़कों पर हम घूमते हैं तो हमको कोई वाह वाही नहीं मिलती।

10 गालियां भी सुनना पड़ती है।

दिलीप नगर बाईपास, हमने बनवाया।

प्रताप नगर ब्रिज, हमने बनवाया।

ट्रेन के आगे धरने भी दिए।

जावरा रोड का अंडर ब्रिज किसके कार्यकाल में बना।

जितने काम विधायक जी गिनवा  रहे हैं यह सब मेरे कार्यकाल के हैं। और मेरे पास में स्वीकृति लेटर है। 

 आम सभा के अंत में लोगों ने नारे लगाए हमारा विधायक कैसा हो पारस सकलेचा जैसा हो इस आमसभा में बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।

Many questions asked to MLA from Paras Dada’s meeting

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment