Thetimesofcapital/24/03/2022/ मध्यप्रदेश का गेहूं होगा निर्यात सीएम चौहान
#Madhya #Pradesh’s #wheat will be #Exported CM Chouhan
आज दिल्ली में निर्यातकों के साथ बैठक थी मुख्यमंत्री चौहान की बैठक हुइ। केंद्रीय मंत्री श्री पियूस गोयल के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
जिसमें तय तय किया है कि मध्यप्रदेश के गेहूं को देश से बाहर निर्यात किया जावेगा।
जो गेहूं बाहर भेजा जाएगा उस पर मंडी टैक्स में छूट प्रदान की जावेगी।
मध्यप्रदेश का गेहूं होगा निर्यात सीएम चौहान: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल जैसी कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है।
बहन और बेटी की तरफ गलत दृष्टि से कोई देखेगा उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ऐसे गुण्डा तत्वों को तबाह कर दिया जाएगा। केवल जेल जाने से काम नहीं चलेगा।
कार्रवाई ऐसी होगी कि अपराधी कांप जाऐंगे
#मध्यप्रदेश का #गेहूं #होगा #निर्यात सीएम चौहान: उक्त बात मुख्यमंत्री श्री दो साल पूर्ण हो जाने पर एक कार्यक्रम मे कही वर्तमान कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर रवींद्र भवन सभागार भोपाल से प्रदेश की जनता को संबोधन कर रहे थे।