Thetimesofcapital/02/05/2022/ Madhya Pradesh latest news मध्यप्रदेश में खेल के नाम पर खिलवाड बडा मामला
Madhya Pradesh latest news: रतलाम जिले में खेल के 93 पद खाली आधी अधूरी देंगे खेल शिक्षा
रतलाम जिले के स्कुल शिक्षा विभाग में पीटीआई के पद 120 पद है।
शिक्षा विभाग बच्चों से मजाक कर रहा है किन्तु खेल शिक्षक की भर्ती नहीं। मध्यप्रदेश सरकार स्कुल शिक्षा विभाग में पीटीआई की भर्ती नहीं कर रहा जिससे स्कुल में पढने वाले बच्चो के साथ व उनके स्वास्थ्य के साथ साथ खेल कुद गतिविधियों को भी मजाक बना रखा है।
कितने खेल शिक्षक की आवश्यकता है?
बात करते है रतलाम जिले की यहॉ पर 120 पीटीआई की आवश्यकता है किन्तु शासन का ध्यान इस और नही जाता है। नई भर्ती नही कि जा रही है। खाली पडे पदों पर खेल शिक्षक नही होने से बच्चो की खेल संबंधीत गतिविधि संचालीत नही होती।
खेल के नाम पर जीरो विभाग Madhya Pradesh latest news
रतलाम जिले में खेल शिक्षक पुरी तरह से नही होने से बच्चों के खेल कुद गतिविधिया प्रापर तरीके से संचालित नही होती सरकार बात करती है कि खेल में हम आगे बढ रहे है किन्तु यह बात मात्र एक जुमला साबित होती है।
वर्तमान मेें रतलाम जिले में कितने खेल शिक्षक है?
वर्तमान की बात करें तो रतलाम जिले में मात्र 27 खेल शिक्षक पीटीआई है। जो कभी नजर नही आते किसी खास अवसर पर ही अपनी सेवाए देते नजर आते है और आला अधिकारीयों के सामने अपनी उपयोगिता साबित करने में लगे रहते है ।
रतलाम जिले 6 तहसीलों में 27 पीटीआई दिखावा मात्र।
Madhya Pradesh latest news: रतलाम जिले की 6 तहसीलों रतलाम जावरा आलोट पिपलोदा बाजना सैलाना में कुल 120 पद खाली है खेल शिक्षक के किन्तु विडम्बना है कि मात्र 27 पीटीआई अपनी सेवाए दे रहे है बाकी के 93 पद खाली है। जीसे सरकार या विभाग इन पदो को भरने के प्रयास नही कर रहा है।
अन्य विभाग के शिक्षको को 5 दिवस का प्रशिक्षण बच्चों से छलावा
विभाग अन्य विषय के शिक्षकों को खेल से संबधीत 5 दिवस का प्रशिक्षण दे रहा है जो विभाग का मात्र छलावा कह सकते है।
क्या 5 दिवस के प्रशिक्षण से शिक्षक हो जावेंगे प्रशिक्षित, Madhya Pradesh latest news
अगर बात करे प्रशिक्षण की तो सवाल यह उठता है कि क्या 5 दिवस में वे शिक्षक प्रशिक्षित हो जावेगे क्या वे बच्चों को सही ज्ञान दे पायेंगे बच्चों भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है.
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग इंदौर में सरकारी स्कूलों में आमतौर पर खेलों पर विशेष ध्यान नही दिया जाता है और ना ही विभाग में इसके लिये पर्याप्त खेल टिचर उपलब्ध है इसके लिये सरकार खाली पदो को भरने का प्रयास भी नही कर रही है। विभाग खेल के प्रति गंभीर नजर नही आते है।
Madhya Pradesh latest news
खेल शिक्षक की कमी को दूर करने के कोई प्रयास नही किये जा रहे है मात्र दिखावे के
इंदौर की बात करे तो यहॉ भी सरकारी स्कूल में खेल शिक्षक की कमी है या यूं कह सकते है खेल शिक्षक नही है।
खेल शिक्षक की इस कमी को पूरा करने के लिये अन्य विषय के शिक्षकों को खेल प्रशिक्षण वह भी मात्र 5 दिवस का दिया जाना तय किया है जो एक हंसी के समान है यूं भी कह सकते है चुटकूले के समान है। इंदौर में करीब 500 शिक्षक है जिन्हे प्रशिक्षण दिया जाना है।
#Madhya #Pradesh #latest #news
अनिल वर्मा नए संयुक्त संचालक के आमद के साथ उनकी अगुआई में शिक्षकों के प्रशिक्ष्ण को लेकर मंथन शुरू हो चूका है।
रतलाम आरसी तिवारी खेल अधिकारी जिला शिक्षा केन्द्र बताया कि पढाई के साथ खेल करायेंगे शिक्षक 5 दिवस की रहेगी ट्रेनिंग
Average Rating