Ladli Bahna Yojana Rs 12000, Madhya Pradesh’s maternal uncle is going to fulfill brother’s duty
Ladli Bahna Yojana Rs 12000, Madhya Pradesh’s maternal uncle is going to fulfill brother’s duty
लाडली बहना योजना 12000रू मध्य प्रदेश के मामा निभाने जा रहे भाई का फर्ज
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार गरीब आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ₹12000 देने का मन बना चुकी है।
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उन महिलाओं को जो टैक्स के दायरे में नहीं आती है ऐसी गरीब आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने जा रही है इसके तहत प्रतिवर्ष गरीब महिलाओं को ₹12000 की आर्थिक सहायता मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाना सुनिश्चित किया गया है।
लाडली बहना योजना अगले माह में शुरू होने जा रही है। 8 मार्च को महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन लाडल लक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी।
#Ladli #Bahna #Yojana #Rs 12000, Madhya Pradesh’s maternal uncle is going to fulfill brother’s duty
लाड़ली लक्ष्मी योजना से शिवराज सरकार को 2008, 2013 के चुनाव को जीतने में कामयाबी हासिल हुई थी।
आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना संभावित इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत की जानी है जिसका साफ तौर पर असर आने वाले चुनाव में देखा जा सकता है।
दूसरी ओर बात करें तो महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को मिलने वाले पारिश्रमिक देने में कंजूसी की जा रही है। सहायका व कार्यकर्ताओं की कुछ दिन पूर्व हड़ताल आदि देखने को भी मिली थी।
#LadliBahnaYojana Rs 12000, Madhya Pradesh’s maternal uncle is going to fulfill brother’s duty
कौन सी महिलाओं को मिलेगा ₹1000 का लाभ
लाडली बहना योजना में ₹1000 प्रति माह का लाभ उन सभी महिलाओं को मिलेगा जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती है इससे साफ तौर पर पता चलता है कि मैं सभी महिलाएं जो गरीब तबके की है एवं आर्थिक रूप से कमजोर है उन सभी महिलाओं को ₹1000 प्रति माह के मान से 1 वर्ष का ₹12000 आर्थिक लाभ प्राप्त होना शुरू हो जावेगा।
नहीं कोई जाति बंधन
वे सभी समाज की महिलाएं चाहे वह किसी भी धर्म जाति की हो किंतु आर्थिक रूप से कमजोर हो और टैक्स के दायरे में नहीं आती हो यह सभी महिलाएं ₹1000 प्रति माह सरकार से प्राप्त करने के योग्य मानी जावेगी।
लाडली बहना योजना का लाभ मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक महिलाओं को इसका लाभ प्राप्त होगा।
जून 2023 को इस योजना की शुरुआत निरंतर गति से शुरूआत कर दी जावेगी।
Ladli Bahna Yojana Rs 12000, Madhya Pradesh’s maternal uncle is going to fulfill brother’s duty
Average Rating