Thetimesofcapital/28/03/2022/ RATLAM/INDIA/ जानिए अप्रैल 2022 के त्योहार-जयंती-पर्व
जानिए अप्रैल 2022 के त्योहार जयंती पर्व
चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ स्थापना गुड़ी पड़वा
कुछ विशेष महत्वपूर्ण त्यौहार नव वर्ष के बारे में हम आपको बता रहे है जिन्हे आप जानना चाहते है।
अप्रैल वर्ष 2022 में हिन्दू सस्ंकृति का एक महत्व पूर्ण त्यौहार नवरात्री आरम्भ हो रही है जिसका हर वह हिन्दू बडी ही बेसब्री से इंतजार करता है।
नवरात्री मॉ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना पूजा अर्चना भक्ति भाव करने रिद्धी सिद्धी प्राप्त करने के लिये भी विशेष तौर पर माना जाता है।
मॉ दुर्गा के नवरूप की पूजा अर्चना कि जाती है नौ दिनों तक उपवास किया जाता है इस बार भी विशेष तौर पर मॉ की आराधना कि जावेगी।
मॉ को प्रसन्न करने के लिये पूजा अर्चना भक्ति कि जावेगी।
साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरूआत भी इसी अप्रैल माह कि दिनांक से शुरू हो रही है जिसे गूडी पडवा कहॉ जाता है।
इस नववर्ष को महाराष्ट्रीयन विशेष तौर पर मनाते है।
#जानिए #अप्रैल #2022 के #त्योहार-जयंती-पर्व
कुछ प्रमुख व्रत और त्योहार के बारे में विस्तार से
अमावस्या. अप्रैल के महीने की शुरुआत चैत्र अमावस्या से होगी और समापन बैसाख अमावस्या से होगा। अमावस्या तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।
ये तिथि पितरों के निमित्त किसी भी कार्य को करने के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है।
चैत्र नवरात्रि. इस बार चैत्र नवरात्रि 2 से 10 अप्रैल तक मनाई जाएगी।
ये हिंदू नववर्ष की पहली नवरात्रि, इन 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग.अलग रूपों की पूजा की जाती है।
आगे यह भी पढे: –भारत में रिकार्डतोड स्तर पर मनेगा गुडी पडवा एवं नवरात्री पर्व