Kashmiri Apples in Ratlam रतलाम जिले को मिलेगा कश्मीरी एप्पल का स्वाद
रतलाम जिले को मिलेगा कश्मीरी एप्पल का स्वाद
रतलाम 20 अप्रैल 2023/ जिले को ऑफ कश्मीरी एप्पल बेर का स्वाद मिलेगा। ग्राम पंचायत आंबा के 2 हितग्राही धन्नालाल तथा शंकर ने 5 एकड़ में कश्मीरी एप्पल बेर के पौधे लगाए हैं। शंकर ने बताया कि मैंने अपने खेत पर नरेगा योजना से कश्मीरी एप्पल का बगीचा लगाया। पौधे मैने राजस्थान से क्रय किए, मेरे पास 6 बीघा जमीन है जिसमें कश्मीरी एप्पल के 400 पौधे रोपित किए गए एवं उद्यानिकी विभाग से ड्रीप सिंचाई का साधन लगाया गया।
Kashmiri Apples in Ratlam: रतलाम जिले को मिलेगा कश्मीरी एप्पल का स्वाद
प्रथम वर्ष में 40 से 50 हजार की आमदनी हुई। इस वर्ष भी फलोद्यान में प्रति पौधे में लगभग 30 से 40 किलोग्राम फल लगे हैं। कश्मीरी एप्पल का रतलाम लोकल बाजार में मूल्य 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम है। किसान धन्नालाल ने बताया कि बगीचा लगाने से उनकी आय में वृद्धि हुई है। साथ ही मनरेगा योजना से मजदूरी के रूप में रोजगार प्राप्त हो रहा है।
#KashmiriApplesinRatlam: #रतलाममेश्मीरीएप्पलकास्वाद
Average Rating