Read Time:1 Minute, 36 Second
Thetimesofcapital/22/04/2022/ कांग्रेस: कमलनाथ के रतलाम आगमन को लेकर अलग संस्थाओं ने मंच के द्वारा कमलनाथ के रतलाम आगमन को लेकर सम्मान स्वागत किया गया।
कांग्रेस: रतलाम में पूर्व सीएम प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का किया स्वागत सम्मान
गीता मंदिर एसबीआई बैंक चौराहे पर सदभावना परिवहन समाज कल्याण एवं विधि प्रकोष्ठ ने कमलनाथ का स्वागत किया स्वागत करने वालों में खासा उत्साह देखने को मिला कमलनाथ की रैली जहॉ से निकली वहा पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया गया।
सदभावना प्रकोष्ठ के कमलेश मोदी विधि प्रकोष्ठ के सुनील पारीख समाज कल्याण प्रकोष्ठ के पवन जैन परिवहन प्रकोष्ठ के सदस्यों सहित सुनील जैन रईस भई मुबारीक आर आर खान सादीक भाई कांग्रेस के युवा नेता विजय सिंह चौहान आदी कमलनाथ जी का स्वागत करने उपस्थित थे।
Average Rating