Thetimesofcapital/22/04/2022/ कमलनाथ रतलाम में, जन आक्रोश यात्रा एवं सभा, ऐसा क्या कहा कमलनाथ ने देखें वीडियो, पढ़ें पूरी खबर
कमलनाथ रतलाम में: कमलनाथ की जन आक्रोश यात्रा सभा रतलाम में,
यह क्या कह गए कमलनाथ
रतलाम में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश में चार लाख का मात्र ब्याज चुकता कर रही है चारों ओर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार फैला हुआ है माफियाओं का राज है भारतीय जनता पार्टी की नीति नीति हीन बताया गया है
भारतीय जनता पार्टी की इवेंट समेट जो कि 15 16 सालों से चल रही है मात्र ढकोसला है
बुलडोजर वाली बात पर कमलनाथ ने कहा कि बुलडोजर पूर्व में भी चलाए जाते थे किंतु यह जो बुलडोजर चल रहे हैं बगैर नोटिस को पूर्व सूचना के चलाए जा रहे हैं बीजेपी मात्र दिखावा कर रही है
#कमलनाथ #रतलाम में: बीजेपी सरकार गैरकानूनी नाजायज नोटिस देकर कार्य कर रही है हमारी सरकार में गैरकानूनी वह नाजायज किसी प्रकार का कार्य नहीं किया जाता था
बड़े-बड़े वादे करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार मात्र वादे करने वाली है उनको पूरा करने वाली नहीं
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि यह मात्र दिखावा है भारतीय जनता पार्टी सरकार सिर्फ उनके कार्यकर्ताओं को यात्राएं करवा रही है ना कि आम जनता को
#कमलनाथरतलाम में: जन आक्रोश यात्रा में ऐसा क्या कहा कमलनाथ ने देखें वीडियो पढ़ें परी खबर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रतलाम में जन आक्रोश यात्रा को लेकर रैली एवं आम सभा संबोधित की जिसमें रतलाम शहर सहित जिले के कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
रतलाम शहर में अंबेडकर ग्राउंड स्थित सभा स्थल पर कमलनाथ का कार्यक्रम संपन्न हुआ सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने ऐसी बात कह दी.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ रतलाम में रतलाम जन आक्रोश यात्रा में उपस्थित होने को लेकर रतलाम शहर को स्थल से लेकर बंजली हवाई पट्टी तक पोस्टर बैनरों से सजा दिया.
कमलनाथ रतलाम में: जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने लगाई अपनी पूरी ताकत.
बड़ी-बड़ी बातें करने वालों का क्या हुआ रतलाम ग्रामीण क्षेत्र से जो 50 हजार कार्यकर्ता लाने के बाद कह रहे थे जाने उनके बारे में
Average Rating