Kalika Mata Ratlam कालिका माता में भागवत पुराण व धार्मिक अनुष्ठान अतिशिध्र
रतलाम शहर में पहली बार कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट, दो माह धार्मिक कार्यक्रम करवाने जा रहा है।
2 माह श्रावण मास के शुरू होने वाले है जिसको लेकर तैयारीया कि जा रही है।
इस बार कालिका माता परिषर स्थित ट्रस्ट श्री भागवत पुराण व धार्मिक अनुष्ठान प्रतिदिन आयोजित कर रहा है।
अतिशिध्र कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट 4 जुलाई से शुरू होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शहर की जनता को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भी आहव्न किया ।
प्रतिदिन शाम 9 बजे से 1 बजे तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण पूजन व विजर्सन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
Kalika Mata Ratlam: कालिका माता रतलाम में 2 माह श्रावण के यह है कार्यक्रम
इसी के साथ 4जुलाई शाम को परम पूज्य ब्रहमर्षि किरीट भाईजी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम् किया जावेगा।
8 जुलाई से 16 जुलाई तक दोपहर 3 बज से तपोमूर्ति वीतराम शिरोमणि परम पूज्ःय स्वामी निर्मल चैतन्य पुरीजी महाराज के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण का वाचन किया जावेगा जिससे रतलाम की धर्मप्रेमी जनता लाभांवित होगी।
आने वाली धर्मप्रेमी जनता के लिये बारीस से बचाव हेतु पर्याप्त उपाय किये जाने की बात भी कही और कहा कि वाॅटरप्रुफ डोम का निर्माण भी करवाया जावेगा जिससे जनता को किसी प्रकार की तकलीफ न हो।
कार्यक्रम की जानता देने हुवे अध्यक्ष मोहनलाल भटट एवं कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजाराम मोतियानी ने पत्रकार वार्ता में दी।
पत्रकार वार्ता के दौरान अनिरूद्ध मुरारी ने नरसी मेहता का भजन की प्रस्तुती देकर सब को प्रसन्न कर दिया।
#KalikaMataRatlam: कालिका माता रतलाम में 2 माह श्रावण के यह है कार्यक्रम
Average Rating