Read Time:1 Minute, 5 Second
JK Congress Mukt Bharat, J&K more than 50 resign

JK Congress Mukt Bharat जम्मू कश्मीर कांग्रेस मुक्त भारत 50 से अधिक ने दिया इस्तीफा
India | J&K जम्मू कश्मीर कांग्रेस मुक्त भारत हो रहा है जम्मू कश्मीर में गुलाब नबी आजाद के समर्थन में उतर कर कई नेताओं ने अपने पद से सतीफा दे दिया है।
कांग्रेस पार्टी को अलविदा करने में ताराचन्द पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घरूराम एवं पूर्व विधायक सहित अन्य है जिनकी संख्या लगभग 50 से अधिक बताई गई है।

यह सभी पार्टी को अलविदा कह चूके पार्टी के नेताओं ने आजाद के पक्ष में अपना समर्थन दिया है। यह बात एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही।