Zeel Rain Wear: देहली मुम्बई इंडस्ट्रीयल कारिडोर से रतलाम को लगा प्रगति का पहला पंख

0 0
Read Time:6 Minute, 53 Second

Thetimesofcapital/20/03/2022/ Zeel Rain Wear: देहली मुम्बई इंडस्ट्रीयल कारिडोर से रतलाम को लगा प्रगति का पहला पंख

Zeel Rain Wear: From Delhi Mumbai 8Lane Industrial Corridor, Ratlam felt the first wings of progress

रतलाम 20 मार्च 2022 हम सभी ने अपने बड़ों से यह कहते सुना है कि 12 साल में उकेड़े के दिन भी बदल जाते हैं, इसके कई उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं। आप समझ ही गए होंगे कि इस बात को यहाँ बताने का क्या मतलब है।

रतलाम शहर की पिछले 10 year पहले की बात करें तो यह साबित कर ही देती है कि लुटने वालो ने बहूत लूंटा शहर को, लगा न कूछ हाथ, अब बैठे एक कोने में जीससे न कोई आस , यह बात किस नेता के लिये कही गई है. शहरवासी समझ सकते है 25 से 30 साल जीस नेता ने शहर पर राज किया जनता ने सर ऑखों पर बैठा कर रखा किन्तु अपने अधिकारों का उपयोग नही किया ओर शहर को गडडे में डाल दिया एक उकेडा बना दिया था।

#Zeel @Rain #Wear: From #Delhi #Mumbai #8Lane #Industrial #Corridor, #Ratlam felt the #first #wings of #progress

आइये अब बात करते है इन 10 वर्षो की जीसमें रतलाम शहर विकास की नई गाथा लिख रहा है। रतलाम शहर से देश के सबसे लम्बे व ऐतिहासीक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण दिल्ली मुम्बई 8लेन इंडस्ट्रीयल रोड का निर्माण चरण पर है. इस वर्ष के आखरी तक दिल्ली मुम्बई 8 लेन हाइवे का उदघाटन होने वाला है. 70 प्रतिशत काम पूर्ण होने की कगार पर है. हमारा शहर इस हाइवे के निकट होने के चलते देश के विकास में नई इबारत लीखेगा।

अब बात करते हैं शहर विधायक चेतन कश्यप किस:

झील रेन वियर: देहली मुम्बई इंडस्ट्रीयल कारिडोर से रतलाम को लगा प्रगति का पहला पंख

शहर विधायक चेतन्य काश्यप की लगन, विकासशील सोच, भ्रष्चार मुक्त होने के चलते यह सब कुछ मुमकीन हो राह है।

इसी बात को लेकर कपडा बनाने वाली झील रेन वियर Zeel Rain Wear कम्पनी रतलाम में अपना निवेश करने जा रही है जिससे की रतलाम शहर की प्रगति व विकास को पहला पंख लग गया है

क्या करती है कम्पनी?

Zeel Rain Wear: From Delhi Mumbai 8Lane Industrial Corridor, Ratlam felt the first wings of progress
  • झील रेन वियर का मुख्य व्यवसाय रेनकोट एवं ठण्ड के कपड़ों का निर्माण करना है.
  • यह एक प्रतिष्ठित व बडा ब्रांड है।
    झील रेन वियर देहली मुम्बई इंडस्ट्रीयल कारिडोर के निर्माण से रतलाम को प्रगति का पहला पहला पंख लगा है इससे कोई मुकर नही सकता।
  • इस बात से स्पष्ट होता है कि निवेशकों का रतलाम निवेश क्षेत्र में आकर्षण बढ़ रहा है।
  • झील रेन वियर रतलाम में करेगी 250 करोड़ रूपए का निवेश करने जा रही है
  • इससे शहर में नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
  • निवेश को लेकर मुम्बई में विधायक चेतन्य काश्यप से प्रबंधकों की मुलाकात
  • विशेष निवेश क्षेत्र में 50 हेक्टर भूमि के आवंटन हेतु की चर्चा
  • 8 लेन एक्सप्रेस हाई.वे के समीप रतलाम में विकसित होने वाले विशेष निवेश क्षेत्र के प्रति निवेशक आकर्षित हो रहे है।
  • रेनकोट एवं ठण्ड के कपड़ों का प्रतिष्ठित ब्रांड झील रेन वियर रतलाम के विशेष निवेश क्षेत्र में 250 करोड़ रूपए का निवेश करेगा।
  • इस प्रतिष्ठित ब्रांड ने रतलाम के निवेश क्षेत्र में अपनी इकाई स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम से 50 हेक्टर भूमि देने की मांग की है।

आइये जानते है कम्पनी के बारे में

कंपनी के प्रबंधकों ने मुम्बई में विधायक चेतन्य काश्यप से उनके निज निवास पर प्लांट स्थापना को लेकर चर्चा की।

श्री काश्यप ने उन्हें आश्वस्त किया कि भूमि आवंटन में सहयोग देंगे। वे जल्द ही रतलाम में इकाई आरंभ कर उत्पादन आरंभ करें।

झील रेन वियर के प्रबंधक रोहित त्रिवेदी, चिराग त्रिवेदी एवं विनोद जैन ने मुलाकात में विधायक श्री काश्यप को बताया कि कंपनी विभिन्न चरणों में 250 करोड़ रूपए का निवेश करेगी।

प्रथम चरण में 100 करोड़ रूपए का निवेश होगा।

Zeel Rain Wear: देहली मुम्बई इंडस्ट्रीयल कारिडोर से रतलाम को लगा प्रगति का पहला पंख

इससे 6 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

कंपनी अपनी इकाई में उत्पादन आरंभ करने से पूर्व स्थानीय लोगों को 3 माह का प्रशिक्षण देगी। जिसके तहत रेनकोट एवं ठण्ड से संबंधित कपड़ों को सीलने तथा वेल्डिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कंपनी के पास वर्तमान में और भी इकाई चल रही है।

कंपनी की वर्तमान में महाराष्ट्र भिवण्डी, वसई एवं डुंगरपुर में इकाईयां संचालित हो रही है। कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम को रतलाम निवेश क्षेत्र में 50 हेक्टर भूमि आवंटन हेतु 14 मार्च को मांग पत्र दे दिया गया है।

विधायक श्री काश्यप ने कंपनी प्रबंधकों के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि भूमि आवंटन में पूरा सहयोग करेंगे। कंपनी रतलाम में अपनी इकाई स्थापित कर उत्पादन आरंभ करें. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार सुअवसर प्राप्त हो सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment