jansunwai Ratlamजनसुनवाई में तत्काल
jansunwai Ratlam जनसुनवाई में तत्काल निराकरण तुरंत नपती को पहुंचा अमल
सीमांकन के लिए भटकते बिहारी की जमीन नापने तुरंत पहुंचा राजस्व आमला
रतलाम 07 जून 2023/ रतलाम में जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए परेशान व्यक्ति की परेशानी तत्काल दूर हो गई जब कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा राजस्व कर्मियों को भेजकर समस्या का निराकरण किया गया।
कबीर दास जी की यह पंक्तिया चरित्रार्थ होती नजर आ रही है जब जनसुनवाई में किये गये आवेदन पर तत्ककाल प्रभाव से राजस्व निरीक्षक अमित जाटव तथा ग्राम की पटवारी सरोज बोरासी संबंधीत की नपती करने पहूचे।
काल करे सो आज करए आज करे सो अब ।
पल में परलय होएगीए बहुरि करेगा कब ॥
भावार्थ कबीर दास जी कहते हैंए कि कभी भी किसी भी काम को कल पर मत छोड़ोए जो कल करना है उसे आज करो और जो आज करना है उसे अभी करो । क्या पता कहीं अगले ही पल में प्रलय आ जाये और जीवन का अंत हो जाएए तब तो आपके सभी काम अपूर्ण ही रह जायेंगे अर्थात अपने किसी भी काम को समय के भरोसे नहीं टालना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में क्या हो जाएए यह कोई नहीं जानता ।
मंगलवार 6 जून को जनसुनवाई के दौरान जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम अंबोदिया का जनजाति ग्रामीण बिहारीलाल परेशान चेहरे के साथ आया, आवेदन दिया कि उसकी भूमि का सीमांकन नहीं किया जा रहा है वह परेशान हैं।
अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल राजस्व निरीक्षक अमित जाटव तथा ग्राम की पटवारी सरोज बोरासी को निर्देशित किया कि बिहारी के खेत पर फौरन पहुंचे और सीमांकन कर रिपोर्ट देवे। राजस्वकर्मी दोपहर में बिहारी के खेत पर पहुंचे, उसके 0.03 हेक्टेयर खेत का सीमांकन किया।
शाम तक ओके रिपोर्ट अपर कलेक्टर के पास आ गई। बिहारी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को उनके सुशासन के लिए धन्यवाद दिया।
Average Rating