India Ladakh| 27/05/2022| में 7 जवानों की दर्दनाक मौत
India Ladakh, 7 soldiers killed in accident
भारत में आज सेना का बडा हादसा हो गया लददाख में सडक हादसा में 7 जवानों की मौत हो गई जो एक दुखद घटना है।
लददाख India Ladakh में 26 जवानों को ले जा रहे सडक हादसे में जवानों की मौत का गहरा दुख व आघात हुआ। इस हादसे से कई जवान घायल हो गए।
हनीफ के करीब हुआ सेना का हादसा
सैना की बस अचानक नदी में जा गिरी हादसा होने के का कारण का अभी पता नही चल सका।
जवानों से भरी बस नदी में गिरने से सात जवानों की मौके पर मौत हो गई यह दुखद घटना से देश में अचानक दुख का माहौल निर्मित हो गया।
#IndiaLadakh हादसे के तुरंत बाद टिम जवानों को बचाने पहुंचे और जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में कई जवानों को गंभीर चोटें आई हैं।
कहां हुआ हादसा सैनिकों की यह घटना थोइस से करीब 25 किमी दूर हुई। जहां सेना की बस श्योक नदी के पास से गुजर रही थी और अचानक बस नदी में गिर गई, बस के नदी में गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
@IndiaLadakh नदी की गहराई करीब 50 से 5 फीट बताई जाती है, घायल जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल ले जाया गया, साथ ही लेह की सर्जिकल टीम भी परतापुर के लिए रवाना हो गई थी.
सेना की ओर से कोई जवाब नहीं
#India #Ladakh शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ
Average Rating