India H3n2: भारत एच3एन2 इनफ्लुएंजा सावधान, लापरवाही जानलेवा
India / The times Of Capital. Com/ H3n2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण देश में अपने पैर पसारता जा रहा है। इनफ्लुएंजा का देश में संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जनवरी में H3n2 के मरीज लगभग 1245 मिले थे वहीं फरवरी में यह आंकड़ा 1300 के पार कर गया वर्तमान की बात करें तो संक्रमण के लगभग 3000 मरीज हो चुके हैं।
#H3n2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण से 2 लोगों के मृत्यु हो जाने की खबर भी सामने आई है इनफ्लुएंजा संक्रमण में लापरवाही से जान से हाथ धोना पड़ सकता है।
संक्रमण को किसी भी परिस्थिति में हल्का ना समझे किसी भी तरह के इन्फेक्शन संक्रमण में लापरवाही नहीं बरतें तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, सलाह ले, घबराए नहीं।
भारत सरकार के मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि राज्य निगरानी अधिकारी जन स्वास्थ्य की इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। संक्रमण में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए इससे बचा जा सकता है।
#H3n2 संक्रमण में खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार, गले में खराश, आदि होना स्वभाविक है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नुकसानदेय हो सकता है।
#India #H3n2: #भारतएच3एन2 इनफ्लुएंजा सावधान, लापरवाही जानलेवा
बच्चों पर भी ध्यान देने की जरूरत है बच्चों में इस प्रकार की लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डाक्टर को दिखाये।
#IndiaH3n2: #भारत #एच3एन2 इनफ्लुएंजा सावधान, लापरवाही जानलेवा