Increase in kidnapping of minors in Ratlam
Increase in kidnapping of minors in Ratlam
दो महिलाओं ने हपहरण को रोकने में दिखाया साहस
रतलाम बीते चौबीस घण्टों में जिले के अलग अलग स्थानों से 6 नाबालिग बालिकाओं के अपहरण की खबरें है। पुलिस ने दो नामजद समेत कुल छ लोगों के खिलाफ अपहरण का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर बालिकाओं की खोजबीन प्रारंभ की।
पुलिस के अनुसार शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती विगत 5 फरवरी से लापता है। खोजबीन करने के बाद असफल रहने पर परिजन मंगलवार को डीडी नजर पुलिस थाने पर पंहुचे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार शहर के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने की एक नाबालिग बालिका 10 फरवरी से लापता है। उसके परिजनों ने भी मंगलवार को पुलिस के पास पंहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में भी अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
#Increase in #kidnapping #of #minors #in #Ratlam
आदिवासी अंचल के रावटी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका विगत 6 फरवरी से अपने घर से लापता है। उसके परिजनों ने मंगलवार को रावटी पुलिस थाने पर पंहुचकर संदेही कैलाश पिता दित्या मईडा निण्ग्राम ढोल उमरथाना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों को आशंका है कि संदेही बहला फुसला कर उनकी बालिका को भगा कर ले गया है। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सालरापाडा का संंदेही शैतान पिता पूंजा गणावा भी 31 जनवरी से 1 फरवरी की दरम्यानी रात को गांव की एक नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर रावटी पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है।
Increase in kidnapping of minors in Ratlam
आदिवासी अंचल के एक और क्षेत्र सरवन में भी एक नाबालिग लडकी 11 फरवरी से लापता है। बालिका के परिजनों ने मंगलवार को सरवन थाने पर पंहुच कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिले के एक और थाना क्षेत्र रिंगनोद की एक नाबालिग बालिका सोमवार से लापता है। रिगनोद पुलिस ने बालिका के परिजनोंकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया है। छहो मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Increase in kidnapping of minors in Ratlam
Average Rating