In Ratlam रतलाम में एक साथ हिंदू मुस्लिम विशाल विवाह सम्मेलन 17 year, Big Good News

0 0
Read Time:10 Minute, 6 Second

Ratlam Big News 17May In Ratlam 17/05/2022

in Ratlam रतलाम में एक साथ हिंदू मुस्लिम विशाल विवाह सम्मेलन 17 year

मध्यप्रदेश के रतलाम में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक विशाल

In Ratlam निशुल्क विवाह सम्मेलन 21 मई 2022 को ।

In Ratlam रतलाम में एक साथ हिंदू मुस्लिम विशाल विवाह सम्मेलन मिशाल पेश करते सैययद परिवार 17 year

In Ratlam रतलाम में जश्ने गोशिया कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू मुस्लिम परिवारों के गए गरीब बच्चे जिनकी शादी ब्याह का खर्च वहन नही कर सकते उन माता-पिता के लिये जिन्हें पैसों की आर्थिक तंगी सता रही है ऐसे गरीब परिवार अपने बेटा बेटियों की शादी सर्व धर्म निशुल्क सामूहिक विवाह इज्तेमाई निकाह में रजिस्ट्रेशन करवाकर करा सकते हैं।

In Ratlam रतलाम में एक साथ हिंदू मुस्लिम विशाल विवाह सम्मेलन मिशाल पेश करते सैययद परिवार 17 year

मध्यप्रदेश के रतलाम In Ratlam शहर में सर्व धर्म निशुल्क सामूहिक विवाह प्रतिवर्ष किया जाता है इसमें हिंदू मुस्लिम भाई बहन अपने बच्चों के विवाह करवाते हैं उक्त विवाह सम्मेलन में समस्त खर्चा यहां तक कि खाना पीना एवं बारातियों के रहने उनकी व्यवस्था का पुरा खर्च व स्वागत सम्मान समारोह हर एक चीज का विशेष ध्यान रखा जाता है। यह विवाह हिन्दू मुसिलम एकता का प्रतिक बनता जा रहा है।

कितने वर्षो से हो रहा है इस प्रकार का कार्यक्रम 17 साल से

In Ratlam सर्व धर्म निशुल्क सामूहिक विवाह में जश्ने गोशिया कमेटी रतलाम द्वारा नवविवाहित जोड़ों को उपहार के रूप में अनेकानेक सामान या जिसे कहे दहेज भी कमेटी के द्वारा ही दिया जाता है .

इस प्रकार का अनोखा हिंदू मुस्लिम एकता का यह विवाह कई वर्षों से निरंतर चला आ रहा है।

किये जाते है रजिस्टेªशन
जश्ने गोसिया कमेटी रतलाम द्वारा निशुल्क सामूहिक विवाह इज्त्ते माई निकाह के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग स्थानों पर रजिस्ट्रेशन स्थल बनाए गए हैं.

उसमें सदाबहार केश कला केंद्र जावरा फाटक अंडरब्रिज के ऊपर रतलाम एवं रजिस्ट्रेशन स्थल वसीम हबीब सैलून पुराना बाईपास रोड आनंद मॉल के पास रतलाम रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए नंबरों पर भी आप संपर्क करके अधिक जानकारी जुटा सकते हैं।

In Ratlam रतलाम में एक साथ हिंदू मुस्लिम विशाल विवाह सम्मेलन मिशाल पेश करते सैययद परिवार 17 year

सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह रतलाम शहर के रतलाम इंदौर मार्ग स्थित हजरत दादा गेब शाह वली रे. अ. मुकाम महू रोड खाराखेड़ी नोबल स्कूल के पीछे रतलाम पर किया जाता है।

विवाह सम्मेलन में कौन-कौन से होंगे कार्यक्रम

रतलाम मैं In Ratlam होने वाले हिंदू मुस्लिम विवाह सम्मेलन में निम्न कार्यक्रमों को किया जाना तय किया गया है। 21 मई 2022 को इज्तेमाइ निकाह शाम 5 बजे एवं लंगरे आम या हम यूं कह सकते हैं कि विशाल भंडारा या भोजन शादी विवाह या निकाह के बाद व पूर्व किया जाना तय किया गया है।

21 मई 2022 को ही परचम कुशाई कुरान ख्वानी एवं चादर पेश की जावेगी समय सुबह 11 बजे तय किया गया है।

कव्वाली का होगा कार्यक्रम अली वारिस मुम्बई अपना कलाम पेश करेंगे।
इसी के साथ विवाह सम्मेलन में इंटरनेशनल कव्वाल द्वारा कलाम पेश किया जाएगा महफिले समा कव्वाली 21 मई 2022 को रात 9 बजे विवाह कार्यक्रम के पश्चात आयोजित किया गया है।

सम्मेलन में In Ratlam विवाह रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 मई 2022 तय की गई थी

विवाह सम्मेलन की मुख्य शर्ते

  • सामूहिक विवाह इज्तेमाई निकाह में किसी भी प्रकार का शुल्क मान्य नहीं है ।
  • निकाह में सम्मिलित शरीक होने के लिए लड़का लड़की का बालिक होना आवश्यक है।
  • नाबालिक जोड़ों का रजिस्ट्रेशन अमान्य है।
  • रजिस्ट्रेशन कराते समय लड़के लड़की के बालिक होने के प्रमाण एवं दो फोटो अनिवार्य होते हैं।
  • साथ ही में मेहर की रकम लड़के लड़की के परिजन द्वारा आपस में तय करके कमेटी को बताना होगा।
  • लड़के और लड़की के परिजनों को शाम 4 30 बजे तक विवाह स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होता है।
  • विवाह स्थल पर पहुंचने के लिए संसाधनों की व्यवस्था लड़के लड़की के परिजनों को स्वयं करना होती है।
  • लड़कियों को दहेज कमेटी की जानिब से दिया जाएगा एवं अन्य कोई संस्था या व्यक्ति इन बच्चों को अपनी तरफ से कुछ सामान देना चाहे तो दे सकते हैं। उसके लिए कमेटी का किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है।
  • निकाह या यूं कहें शादी शाम 5 बजे आयोजित होगी पश्चात विशाल भोजन या जिसे हम कहे निकाह ख्वानी या भंडारा होगा। उसके बाद विवाह में आए दूल्हा दुल्हन के परिजनों को जोड़ों को विदाई होती है।
  • पूरे कार्यक्रम में शुरू से लेकर आखिरी तक दोनों पक्षों की ओर से 10 लोगों को कमेटी को सहयोग करने हेतु कहा जाता है।
  • लड़के लड़कियों के रजिस्ट्रेशन करवाते समय परिवार के मुखिया वकील एवं गवाह को साथ लेकर आना आवश्यक होता है।
  • किसी भी प्रकार के आपसी विवाद के लिए उर्स कमेटी जिम्मेदार नहीं होती है इन सभी बातों का विवाह सम्मेलन में वर वधु पक्षों की ओर से विशेष ध्यान रखना होता है।
  • जस्ने गोशिया कमेटी रतलाम के अपील कर्ता सैययद आवेश अली ने उक्त समस्त जानकारी देते हुए बताला एवं साथ ही अपील कर्ता ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर उक्त कार्यक्रम को सफल व पूर्ण करने की भी अपील की।

In Ratlam अपीलकर्ता

कमेटी में अपीलकर्ता सैययद मोहब्बत अली, सैययद अफसर अली, भरत राठौड़, ट्विंकल, शेरू पठान ,अहमद अली, शाहिद, अली मोहम्मद मियां आदि अपील कर्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की एवं और यह भी बताया है कि आने वाले दिनों में सर्व धर्म निशुल्क सामूहिक विवाह रतलाम जिले के जावरा तहसील में 29 मई 2022 को आयोजित किया गया है.

जहां पर भी आप अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और विवाह में सम्मिलित हो सकते हैं।

In Ratlam रतलाम में एक साथ हिंदू मुस्लिम विशाल विवाह सम्मेलन मिशाल पेश करते सैययद परिवार 17 year

जावरा डाकन मगरा में विवाह समय एवं कार्यक्रम एवं रजिस्ट्रेशन स्थल In Ratlam
हेदरी शिफा खाना बरगुण्डापुरा जावरा मो. 9522720957
जावरा में हजरत दादा सैययद बडदीउद्दीन कुतबुल मदार रे. अ. डाकन मगरा स्माइलपूरा हाईवे जैन ढाबे के सामने रेलवे फाटक जावरा जिला रतलाम पर आयोजित किया गया है ।

उक्त कार्यक्रम में इंटरनेशनल कव्वाल अनीस नवाब अहमदाबाद द्वारा कलाम पेश किया जावेगा रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 मई 2022 जावरा विवाह सम्मेलन हेतु तय की गई है।

29 मई 2022 को रविवार विवाह स्थल पर परचम कुशाई चादर पेश की जाएगी दोपहर 3 बजे। इस्तेमाई निकाह शाम 4 बजे बाद उसके लंगर एवं विशाल भंडारा शुद्ध शाकाहारी निकाह ख्वानी के बाद तय किया गया है।

महफिले समा कव्वाली 29 मई 2022 रात 9 बजे पेश की जावेगी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे अपील कर्ता ने अपील की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
50 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment