Read Time:1 Minute, 5 Second
In providing self-employment, MP number one in the country

In providing self-employment, MP number one in the country: स्वरोजगार दिलाने में म.प्र. देश में नंबर वन
स्वरोजगार उपलब्ध राने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी बन गया है।
सुशासन से समृद्ध मध्यप्रदेश योजना
युवाओं को रोजगार दिलवाने में मध्यप्रदेश की उपलब्धी है ।यह सब सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा अक्टूम्बर 2022 में जारी ऑकडों के अनुसार रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेश अन्य राज्यों में आगे हुआ है।
शासन की रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं के सुखद परिणाम मिल रहे है।
मध्यप्रदेश में देश के बाकी राज्यों की तुलना में सबसे कम 08प्रतिशत बेरोजगारी दर दर्ज की गइ है।