Thetimesofcapital/04/04/2022/ India/Maharashtra/ In ED Action, सत्येंद्र जैन, संजय राउत हुए धराशाही
In ED Action, Satyendar Jain Sanjay Raut collapses
इडी एक्शन में, सत्येंद्र जैन, संजय राउत हुए धराशाही
महाराष्ट्र में ईडी एक्शन In ED Action मोड में दिखी जहॉ संजय राउत जो कि हमेशा से किसी न किसी मामले में सुर्शियों में बने रहते थे ईडी के निशाने पर आते ही धराशाही हो गये।
महाराष्ट्र में ईडी पुरे एक्शन मोड में नजर आ रही है।
प्रवर्तन निदेशालय ने बडा एक्शन लिया है जिसमें सत्येंद्र जैन के परिवार ओर संजय राउत की पत्नि की करोडों की संपति को कुर्क करने का फैसला लिया गया है।
बता दे कि दोनो ही मामले अलग है।
एक मामला शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी से जुडा वही आप के नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से है।
इसमें पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुडा मामला है जीसमें ईडी 11 करोड की प्रॉप्रर्टी कुर्क कर रही है। जीसमें 9 करोड की सम्पति प्रवीण राउत की बताई गई है एवं 2 करोड की संजय राउत की पत्नी की।
#In #ED #Action: प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार 1034 करोड रूपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला है मामले में शिवसेना के नेता जो कि हमेशा किसी न किसी मुददे को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे उनकी पत्नि का है। उक्त सम्पति को कुर्क कर लिया गया है।
राउत के दोस्त को भी ईडी “#In #ED #Action” ने गिरफतार किया है।
इसमें और भी खुलासे होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
चार्जशीट दाखिल की थी पिछले हफते जीसमें ईडी को अनुमान था कि गलत रास्ते से प्रॉपट्री खरीद बिक्री हुई है।
एक दूसरा मामला मनी लान्ड्रिंग से जुडा है जिसमें आप के नेता ने 4 81 करोड रूप्ये की संपति अटेच की है।
यह सभी लोग ऐसी फर्म से जुडे थे जो जॉच के दायरे में आते है।
Average Rating