hundreds stolen,thief in police custody: सैकड़ों चोरी करने वाले चोर, पुलिस की गिरफ्त में

0 0
Read Time:9 Minute, 39 Second

hundreds stolen,thief in police custody

hundreds stolen,thief in police custody

hundreds stolen,thief in police custody

विगत 02 माह से मध्यप्रदेश के दिगर जिलों की पुलिस लाईन में बने शासकीय आवासो में ताला तोडकर चोरी/गृहभेदन करने वाले गिरोह का सायबर क्राईम ब्रांच धार ने किया पर्दाफाश।

चोरी करने वाले 03 आरोपी पानसिंह अमरिया निवासी बगोली थाना टांडा, अम्बाराम भूरिया निवासी गातला थाना टांडा, दीपेन्द्र मोहनिया निवासी अलीराजपुर को किया गिरफ्तार। 

पकड़े गए 03 आरोपियों ने दिनांक 07.12.2022 को जिला खंडवा, दिनांक 16.01.2023 को जिला खरगोन, दिनांक 25.01.2023 को जिला होशंगाबाद, दिनांक 26.01.2023 को जिला हरदा व दिनांक 27.01.2023 को जिला देवास पुलिस लाईन के 35 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के शासकीय आवासो में ताला तोडकर चोरी करना कबूला।

टीम द्वारा जिला हरदा व जिला देवास पुलिस लाईन से चोरी गया मश्रुका में आरोपी दीपेश उर्फ दीपू के कब्जे से ताला तोड़ने के औजार (रिंच पाना, कटर, पेचकस, लोहे की टामी) 300 ग्राम सोने के आभूषण कीमती 15,00,000/- रू. व आरोपी अम्बु उर्फ अंबाराम के कब्जे 2 किलो चांदी के आभूषण कीमती 1,20,000/-रू. व नगदी 9,270/- रू. व आरोपी पानसिंह के कब्जे से इलेक्ट्रानिक तोल काटा मशीन कुल मश्रुका कीमत 16,35,000/- रू. जप्त किया।   

पीपलदलिया थाना टांडा का रिकार्ड चेक करते उस पर दिगर राज्य पुणे महाराष्ट्र, तेलंगाना व म.प्र. के दिगर जिलों में चोरी का माल खरीदने बेचने/चोरी करने व शराब बेचने के कुल 64 अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए, जिसकी गिरफ्तारी पर कुल 20,000/- रू. का इनाम उद्घोषित था। साथ ही गौरव उर्फ गौरा पिता गजेन्द्र जैन निवासी बोरी अलीराजपुर पर चोरी के कुल 4 प्रकरण दर्ज होना अभी तक पाया गया है। थाना टांडा पुलिस ने ग्राम पिपलदलिया में आरोपी रमेश पिता स्व. नरसिंह चौहान को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली गई। जिससे पुलिस लाईन खंडवा व पुलिस लाईन खरगोन से चोरी गया माल की रिकवरी के प्रयास थाना टांडा पुलिस द्वारा जारी है। एवं आरोपी गौरा उर्फ गौरव जैन की धड़पकड़ के प्रयास जारी है।

hundreds stolen,thief in police custody

आरोपियों की गिरफ्तारी में सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह अलावा, प्रआर. राजेश चौहान, आर. बलराम भंवर, आर. सर्वेश सोलंकी, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. राहुल जायसवाल, आर. संग्रामसिंह लोधी, आर. प्रदीप भूरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम द्वारा आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी कई घटनाओं का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।
आरोपियों द्वारा कबूल की गई वारदाते निम्नांनुसार है-

hundreds stolen,thief in police custody

  1. दिनांक 17.12.22 को फरियादी प्रभुनाथ पिता श्रीकिशन सिंह निवासी न्यु एनजीओ बिल्डींग अरावली 01 पुलिस लाईन खंडवा ने थाना कोतवाली खंडवा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त शासकीय आवास उनके पुत्र निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन का है, वे परिवार सहित ओमकारेष्वर गए थे। दिनांक 16.12.22 की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाष ने शासकीय आवास का ताला तोडकर अलमारी में रखे 01 सोने का मंगलसूत्र, 01 सोने का हार, 03 सोने की अंगुठी, 02 सोने की चेन, 06 जोड कान की झुमकी, 02 सोने की नथनी, 01 सोने का मांग टिका, 02 सोने के बिस्किट 10-10 ग्राम के, 04 जोड चांदी की पायजप व 30,000/- रू. नगद कुल मश्रुका कीमत 6,30,000/- रू. चुरा कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाष के विरूद्ध थाना कोतवाली खंडवा में अपराध क्रमांक 777/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  2. hundreds stolen,thief in police custody
  3. दिनांक 16.01.23 को फरियादी आरक्षक चालक अनिल पिता मनोहर डोरिया निवासी वैदा ब्लाक क्वाटर न. 91 पुलिस लाईन खरगोन ने थाना कोतवाली खरगोन में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 15.01.23 को मकर सक्रांति का त्यौहार मनाने के लिए बड़वानी गया था। दिनांक 15.01.23 की दरमियानी रात मंे उसके शासकीय आवास व आस-पास के 04 अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के शासकीय आवास के ताले तोडकर उनके सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाष के विरूद्ध थाना कोतवाली खरगोन में अपराध क्रमांक 33/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  4. #hundredsstolen,#thief in #police #custody
  5. दिनांक 27.01.23 को फरियादी आरक्षक रविष कामले निवासी पुलिस लाईन छोटी हरदा ने थाना कोतवाली हरदा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रिष्तेदार के यहा गया था। दिनांक. 26.01.23 की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाषों ने उसके शासकीय आवास व अन्य 06 कर्मचारियों के शासकीय आवास के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी कुल मश्रुका कीमत 4,50,000/- रू. चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाष के विरूद्ध थाना कोतवाली हरदा में अपराध क्रमांक 37/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  6. दिनांक 28.01.23 को फरियादी मुकेष पिता उमरावसिंह वर्मा निवासी कालानी बाग ने थाना कोतवाली देवास में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हेयर सैलून का काम करता है। तथा कालानी बाग देवास में रहता है दिनांक 16.01.23 को माताजी का देहांत हो जाने से परिवार सहित हाटपिपलिया गया था, दिनांक 28.01.23 की रात्रि में अज्ञात बदमाश ने दरवाजे का ताला तोडकर अलमारी में रखे 01 चांदी का कघौरा, 01 जोड चांदी की पायजेब, 01 जोड बिछिया, 01 नाक की नथ व 3,000/- रू. चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाश के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास में अपराध क्रमांक 89/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  7. hundreds stolen,thief in police custody
  8. दिनांक 28.01.23 को फरियादी प्रआर. रवि पिता बाबुलाल परिहार निवासी ई-07 न्यु पुलिस लाईन देवास ने थाना कोतवाली देवास में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात्रि गस्त में ड्यूटी पर गया था। दिनांक. 27.01.23 की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाष ने उसके शासकीय आवास का ताला तोड़कर अलमारी में रखे पत्नी का सोने का हार, 01 सोने की चेन, 04 नग सोने की अंगूठी, 01 नगर सुई धागा कान का, 01 जोड़ कान के टाप्स, कमर करधोना, कान के झाले, 04 चांदी की पायल व 32 हजार नगद रूपये चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाश के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास में अपराध क्रमांक 91/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment