Holy land of Ratlam satyam shivam sundaram
Holy land of Ratlam satyam shivam sundaram प्रतिवर्षानुसार होगा आप सभी आमत्रित है
Holy land of Ratlam satyam shivam sundaram: संत महात्माओं के सानिध्य में महाशिवरात्रि पर होगा #सत्यम #शिवम #सुंदरम महारुद्राभिषेक
12ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के दर्शन आमजन कर सकेंगे
रतलाम। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा संत महात्माओं के सानिध्य में #सत्यमशिवमसुंदरम महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 108 शिवलिंग के दर्शन के साथ ही 12ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के दर्शन आमजन कर सकेंगे। आचार्य पंडित श्री संजय जी ओझा (गामोठ) के सान्निध्य में विद्वान भूदेवों के द्वारा महारुद्राभिषेक कराया जाएगा।
ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित एवं सचिव रवि पंवार ने बताया भारत की पावन धरा पर सनातन धर्म का गौरवमयी इतिहास चला आ रहा है। अखण्ड सनातन धर्म की वैभव वृद्धि में हमारा सूक्ष्मतम प्रयास सनातन सोशल ग्रुप के माध्यम से सभी को एकसूत्र में बांधने वाले मूल मंत्र धर्मो रक्षति रक्षितः (धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा) को साकार करना है।
इसी ध्येय को आगे बढ़ाते हुए सनातन सोशल ग्रुप द्वारा संत- महात्माओं के सानिध्य में सनातन समाज के धर्मनिष्ठ, जागरुक, समर्पित बंधुओं, मातृशक्ति के स्नेह सहयोग से एवं विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में 251 धर्मनिष्ठ सपत्निक यजमान द्वारा 18 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रातः 11 बजे से सत्यम शिवम सुंदरम महारुद्राभिषेक का ऐतिहासिक स्वरूप में विशाल आयोजन श्री कालिका माता मंदिर मेला प्रांगण में किया जाएगा।इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान राजेश कुमार हेमलता माहेश्वरी (गिलड़ा) होंगे।
Holy land of Ratlam satyam shivam sundaram:
108 शिवलिंग
108शिवलिंग पंडित श्री आनंदीलाल शर्मा (हरिओमजी) श्री रुद्रधाम त्र्यंबकेश्वर महादेव, रामपुरिया फंटा जामण पाटली द्वारा स्थापित किए जाएंगे। संरक्षक सर्वश्री कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, अनिल झालानी, पंडित रामचन्द्र शर्मा, बजरंग पुरोहित, प्रेम उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, राजेश दवे, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, कैलाश झालानी, प्रवीण सोनी, अशोक पंड्या, द्वारका पालीवाल, ओमप्रकाश त्रिवेदी, सुभाष सोनी, संदीप व्यास, अशोक पोरवाल, प्रभु राठौड़, दिनेश पोरवाल, पवन सोमानी, राजेश माहेश्वरी, बद्रीलाल परिहार, निमिष व्यास, ग्रुप उपाध्यक्ष निलेश सोनी, विशाल जायसवाल, सह-सचिव विरेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र पाटीदार, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र बाहेती (माहेश्वरी), सह कोषाध्यक्ष द्वारकादास (पप्पू) माहेश्वरी, सोश्यल मीडिया प्रभारी विशाल अग्रवाल आदि ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से इस आयोजन में बढ़चढ़कर भाग लेकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
#Holyland #of #Ratlam #Satyam #Shivam #Sundaram
यह रहेगा विशेष आकर्षण
कार्यक्रम में 108 शिवलिंग के दर्शन के साथ ही दर्शन 12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के दर्शन आमजन कर सकेंगे। कार्यक्रम में पधारने वाले प्रत्येक धर्मानुरागी को दिव्य शिवलिंग पर जलाभिषेक का अवसर प्राप्त होगा। महारुद्राभिषेक के पश्चात फरियाली प्रसादी का वितरण होगा।
#Holyland #of #Ratlam #SatyamShivamSundaram
Average Rating