Thetimesofcapital/26/03/2022/ Ratlam NEWS/रतलाम की खबर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की खबर सुन बुजुर्ग खुशी से झूम उठे मुख्यमंत्री को देने लगे बधाई आर्शिवाद
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की खबर सुन बुजुर्ग खुशी से झूम उठे मुख्यमंत्री को देने लगे बधाई आर्शिवाद
जैसे ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की खबर सुन कर बुजुर्ग खुशी से झूम उठे और मुख्यमंत्री को देने लगे बधाई आर्शिवाद ।
गली मोहल्लों में तीर्थ दर्शन की खबर जैसे ही आग की तरह फैली बूढे इंसानों के चेहरे खिल उठे भजन गाने बजाने लगे खुशी के नारे लगाने लगे मुख्यमंत्री की जय जय कार के नारे शुरू हो गये कि मुख्यमंत्री होतो शिवराज सिंह जैसा जो हर गरीब का खयाल रखते है।
रतलाम की खबर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा: आवेदन कहॉ कैसे होंगे इसकी जानकारी हम आपको हमारे चेनल द टाइम्स ऑफ केपिटल डॉट कॉम पर देंगे तो पढते रहीये द टाइम्स ऑफ केपिटल डॉट कॉम