Gyanvapi ज्ञानवापी सच्चाई की तस्वीर आई सामने
India Breaking News The picture of truth has come to the fore
मस्जिद के जलाशय में शिवलिंग का सच
हिन्दुओं का दावा देखे तस्वीर
Gyanvapi ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वेक्षण का आज अंतिम दिन के दौरान हिन्दू पक्ष ने मस्जिद के जलाशय में एक शिवलिंग मिलने का दावा किया है जिसको लेकर चर्चा बनी हूई है।
बता दे कि ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिनों से सर्वेक्षण चल रहा है हिन्दू पक्ष के वकील ने दावा किया था कि मस्ज्दि परिसर में एक वजूखाना जलाशय के अंदर शिवलिंग पाया गया था।
इस बात पर मस्जिद कमेटी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि जो शिवलिंगनुमा जो है वह फव्वारा है।
सोमवार की तहकीकात के बाद अदालत ने क्षेत्र को सील करने के ओदश दिये थे साथ ही वहा पर आम नागरीकों के प्रवेश भी प्रतिबंधीत किया गया।
सर्वेक्षण
वाराणसी की Gyanvapi अदालत ने पिछले माह वीडियों सर्वेक्षण का आदेश दिये जाने के बाद आदेश को चुनौती दी गई थी। किन्तु अदालत ने एएसआई को सर्वेक्षण जारी रखा।
स्थानीय मुसलमानों ने परिसर में सर्वेक्षण दल का विरोध किया था।
पहले रोज बेसमेंट के चार कमरों की वीडियों रिकार्डिंग की सर्वे का 50 प्रतिशत काम पुर्ण हो चुका है।
पश्चिमी दिवार पर हिन्दू मंदिर को ध्वस्त किया था अवशेष कथीत तौर पर दिखें।
Average Rating