Good news: आत्मनिर्भर भारत, मिल रहा सस्ता “ECLGS”लोन

0 0
Read Time:4 Minute, 5 Second

thetimesofcapital.com/ “ECLGS loan ” 30Sep.2021/छोटे कारोबारियों को मिलता रहेगा “ECLGS” loan सस्ता ऋण, इस स्पेशल स्कीम की लास्ट डेट बढ़ीकोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज “ECLGS” loan जारी किया था.

इसके तहत छोटे कारोबारियों (MSME) को “ECLGS” loanसस्ता ऋण उपलब्ध कराने के लिए अलग से एक स्कीम लॉन्च की गई थी.

इसकी लास्ट डेट अब बढ़ गई है.                                    
 कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज जारी किया था. इस आर्थिक पैकेज के तहत छोटे कारोबारियों (MSME) को “ECLGS” loanसस्ता ऋण उपलब्ध कराने के लिए अलग से एक स्कीम लॉन्च की गई थी. इसकी लास्ट डेट अब बढ़ गई है.
4.5 लाख करोड़ की स्पेशल ECLGS स्कीम
सरकार ने कोविड-19 के असर से देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) को बचाने के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत आर्थिक पैकेज’ के तहत “ECLGS” loanअलग से ‘इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम’ (ECLGS) पेश की थी. इस योजना का मकसद छोटे कारोबारियों को सस्ता और रेहन मुक्त ऋण “ECLGS” loan उपलब्ध कराना था, ताकि उनका कारोबार बंद ना हो और उनके पास वर्किंग कैपिटल की कमी ना हो.
शुरुआत में इस स्कीम के तहत सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये तक के ऋण “ECLGS” loanपर गारंटी देने की घोषणा की थी. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये तक कर दिया था. अब सरकार ने इस स्कीम का फायदा उठाने की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है.

  1. car loan
  2. home loan
  3. personal loan
    मार्च 2022 तक उठा सकेंगे ECLGS स्कीम का फायदा.  “ECLGS” loan               
     वित्त मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि छोटे कारोबारी अब ECLGS Scheme का लाभ 31 मार्च 2022 तक उठा सकेंगे. इतना ही नहीं इस योजना के तहत ऋण का वितरण करने की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया है.
    “ECLGS” loan मिलेगी अतिरिक्त ऋण सहायता
    इसी के साथ सरकार ने कहा है कि जिन लोगों ने ECLGS 1.0 और ECLGS 2.0 के तहत ऋण “ECLGS” loanसहायता प्राप्त की थी, वो अब 29 फरवरी 2020 या 31 मार्च 2021 तक बकाया ऋण के 10% के बराबर की अतिरिक्त ऋण सहायता ले सकेंगे. वहीं जिन लोगों ने इस योजना के दोनों चरणों के तहत अब तक कोई सहायता हासिल नहीं की है, वे कारोबारी 31 मार्च “ECLGS” loan 2021 को उन पर बकाया ऋण के 30% के बराबर की ऋण सहायता हासिल कर सकेंगे.
    इसके अलावा जिन कारोबारियों को ECLGS 3.0 के तहत चिन्हित किया गया है और जिन्होंने अब तक ECLGS Scheme का फायदा नहीं लिया है, वह 31 मार्च 2021 को उन पर बकाया ऋण के 40% के बराबर की ऋण सहायता ले सकते हैं. एक लेनदार अधिकतम 200 करोड़ रुपये की ही ऋण “ECLGS” loan सहायता ले सकता है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment