Thetimesofcapital/26/03/2022/Bhopal/ पचमढ़ी/ अप्रैल माह में 2-3 ट्रेन भेजी जायेगी पहली ट्रेन
बडी खुशखबरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजूर्गो को दी है। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी पहले ट्रेन
चिंतन बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने का का निर्णय लिया गया।
First train will be sent 2-3 trains in the month of April, Chief Minister’s pilgrimage tour begins, first journey read full news at these places
अप्रैल माह में 2. 3 ट्रेन भेजी जायेगी। गंगा स्नान, काशी कॉरिडोर, संत रविदास और कबीरदास के स्थलों के दर्शन के साथ योजना शुरू होगी।
पहली ट्रेन अप्रैल माह में : पुनः शुरू होने वाली तीर्थ दर्शन यात्रा में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ जायेंगे।
बोगी में स्पीकर सिस्टम के माध्यम से तीर्थ स्थलों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
सरकार कुछ तीर्थ स्थलों को वायु मार्ग से भेजने पर विचार करेगी।
मध्यप्रदेश से प्रारंभ हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का अन्य राज्यों ने अनुसरण किया।
प्रजेंटेशन के बीच मुख्यमंत्री श्री ने बताया कि कैसे इस योजना को शुरू करने का विचार आया।
मुख्यमंत्री श्री ने बताया कि एक सभा में एक बुजुर्ग ने कहा कि शिवराज शासन की कई योजनाओं का लाभ तो मिल जाता है बस इस उम्र एक बार चार धाम की यात्रा का प्रबंध कर दो।
बुजुर्ग के इस अनुरोध के बाद विचार विचार.विमर्श कर तीर्थ दर्शन यात्रा का सृजन किया।
Average Rating