Firestorm on Chetan leaving Paras
Firestorm on Chetan leaving Paras
पारस छोड रहे चेतन्य पर अग्निबाढ काश्यप झूठ बोलने की मशीन’
रतलाम 11 फरवरी शहर विधायक को पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने झूठ बोलने की मशिन बताते हुवे प्रतिदिन अग्निबाणों की बारीस की जा रही है। चेतन्य काश्यप रतलाम में झील कम्पनी की युनिट लगने की बात पर पारस सकलेचा ने अपने अग्नि बाणों की बारिस करते हुवे कहा किFirestorm on Chetan leaving Paras, Kashyap a lying machine
- कंपनी ने रतलाम में कारखाना खोलने की घोषणा नहीं की।
- जुलाई 22 तक जमीन सौंपने का क्या हुआ।
- मार्च 22 मे तीन-चार स्थान चयन करने के बाद भी दिसंबर तक युनिट क्यों नहीं चालू हुई।
- 50 हेक्टेयर से 20 हेक्टेयर कैसे हो गई जमीन।
- रतलाम की मुख्य युनिट मे 6000 को रोजगार तो बदनावर की छोटी युनिट मे 12000 को रोजगार ।
नगर विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा जुलाई मे 50 हेक्टेयर जमीन देने का आश्वासन पुरा न करने से नाराज रेनवीयर बनाने वाली कंपनी श्झीलश् ने रतलाम की जगह बदनावर मे युनिट खोल दी । कम्पनी के मालिक दीनबंधु त्रिवेदी ने बदनावर मे अपने उद्बोधन मे रतलाम मे यूनिट खोलने का कोई जिक्र तक नहीं किया । विधायक चैतन्य काश्यप लगातार झूठ बोल रहे हैं ।
#Firestorm #on #Chetanleaving #Paras, #Kashyap a #lying #machine
मार्च में जारी बयान मे विधायक ने कहा था कि 50 हेक्टर जमीन तीन-चार स्थानों पर चयनित कर ली है और जुलाई तक जमीन का आवंटन हो जायगा । आठ माह मे एक भी स्थान पर जमीन का आबंटन क्यो नहीं हुआ ?
काश्यप झूठ बोलने की मशीन है, रतलाम की मुख्य युनिट में 6000 को रोजगार मिलेगा , जबकि बदनावर की छोटी युनिट मे 12 को रोजगार मिल रहा है । कंपनी की 50 हेक्टेयर जमीन घटकर 20 हेक्टेयर क्यों हो गई ?
विधायक काश्यप ने झूठ बोलकर महापौर का चुनाव जीताया है । जब मयंक जाट चुनाव जीत रहा था , विधायक जी ने 2 जुलाई को झूठा बयान जारी किया कि जुलाई तक जमीन मिल जाएगी , शिघ्र काम शुरू हो जाएगा, 6000 को रोजगार मिल जाएगा । अब कह रहे हैं मुख्य युनिट खुलेगी , पहले यह क्यों नहीं कहा था ?
विधायक जी असत्य बयानबाजी कर बेरोजगार नौजवानों का मखौल नहीं उड़ाए, अगर झील कंपनी के मालिक रतलाम में युनिट खोलना नही चाहते हैं , तो किसी अन्य युनिट को रतलाम लाने का प्रयास करे , लेकिन झूठे बयान देकर जनता को भ्रमित ना करें.
Firestorm on Chetan leaving Paras, Kashyap a lying machine
Average Rating