fire in vande bharat
Bhopal Delhi, why Vande Bharat is becoming a victim of accidents
वंदे भारत में आग, भोपाल दिल्ली, वंदे भारत क्यों हो रही हादसो का शिकार
वंदे भारत में आग, भोपाल दिल्ली, वंदे भारत क्यों हो रही हादसो का शिकार
भोपाल से दिल्ली, वंदे भारत ट्रेन में लगी, आग में यात्री सुरक्षित है। आज सुबह 8 बजे की बताई गई घटना
श्रेलवे अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी जांच कि जा रही है और जांच पुरी होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जावेगा ।
वंदे भारत ट्रेन भोपाल से दिल्ली से के लिये जा रही थी। उस वक्त की बात है जब कोच में बैटरी बाॅक्स में आज सुबह आग लग गई। इसमें किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है।
घटना सुबह आठ बजे के आस पास की बताई गई है यह घटना रेलवे स्टेशन कुरवाई केथोरा स्टेशन पर घटी। सुबह 5.40 बजे भोपाल से रवाना होती है ओर दोपहर 1.10 बजे के लगभग दिल्ली के हजरत निजामुददीन स्टेशन पहुचती है।
घटनास्थल से जो बाते सामने आई उसमें यही पता चला कि पहियों के पास से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। इस बात का पता चलते ही फायर ब्रिगेड पर आग पर काबू पाया और जांच के आदेश दे दिये गये।
fire in vande bharat,Bhopal Delhi, why Vande Bharat is becoming a victim of accidents
Average Rating