Enfield 350 Meteor 350 India’s Enfield Arrives in Malaysia
Enfield 350 Meteor 350 Launched in Malaysia
भारत निर्मित इनफील्ड को विदेशी बाजारों में पहुचाना विस्तार करना है रायल इनफील्ड सबसे ज्यादा तादाद में बिकने वाली दो पहिया वहन हो चुका है जीसे युवा से लेकर ज्यादा उम्र के लोग भी पहली पसंद बनी हूई है।
आईए जानते है इसकी कीमत
Enfield 350 Meteor 350: आरई 350 की कीमत आरएम 23500 यानी की 4 लाख 14 हजार रू के करीब है ओर आरई उल्का की बात की जाए तो 350 मलेशिया में आरएम 24500 यानी 4 लाख 32 हजार रू में बिकने को तैयार है। अगर भारत में इनकी कीमत की बात की जाय तो यह मात्र 2 लाख रू के करीब है।
क्या है माॅडल की खासीयत?
Enfield 350 Meteor 350: माॅडल की बात करें तो भारत में जो वेरियेंट विक्रय होता है वैसी ही माॅडल की इनफील्ड मलेशिया में बैचने को तैयार है कम्पनी इसमें बदलाव के नाम पर कूछ नही कहा जा सकता है।
कब आई थी उल्का 350सीसी (#Enfield #350 #Meteor #350, #India’s #Enfield #Arrives in #Malaysia, #Good #launching)
#Enfield #350 #Meteor #350 राॅयल एनफील्ड की बात करे तो यह बूलेट 2020 में उल्का 350 के नाम से पेश की गई थी जबकी न्यू जेन 350 को 2021 साल में लाॅन्च किया था। बात करे क्लासिक और उल्का की तो 349सीसी सिंगल सिलेंडर इंजर से 20. 2हार्सपाॅवर का मायलेज मिलता है जीसमें 5 स्पीड गियर दिये गए है।
इसमें सेमी इंस्टूमेंट क्लसटर और ट्रिपर नेविगेशन शामिल है। फ्रंट डिस्क ब्रेक रियर ड्रम ब्रेक एक और बात टयूबलेस टायर भी शामिल है। यह 195 किलों वजनी है।
#Enfield350 #Meteor350: भारतीय बाजार मेे कम्पनी ने नई स्कीम के तहत 411 मोटरसाइकिल को 2 लाख 18 हजार रू एक्स शो रूम शुरूआती कीमत पर पेश किया है।
(#Enfield350 #Meteor350, #India’s #Enfield #Arrives in #Malaysia, #launching)
नई बात जो सामने आ रही है वह यह है कि कम्पनी 6 वेरियेंट की मोटरसाइकिलों को लाॅन्च करने की जुगाड में है।
Enfield 350 Meteor 350: यह 2023 तक नई क्लासिक 350 हंटर 350 न्यू बुलेट 350 शाॅटगन 350 सुपर उल्का 350 और हिमालयन 450 शामिल है।
कम्पनी अपनी नई पेश कश के साथ समय के अनुसार बाजार पर कब्जा कर रही है जैसी मांग मार्केट कर रहा है उसी अनुरूप् कम्पनी अपने आप को ढालने का काम कर रहे है। जो कि समय की मांग है।
Average Rating