Thetimesofcapital/06/02/2022/रतलाम में रोजगार मेला 11 फरवरी को आयोजित होगा, Employment fair will be held in Ratlam on February 11.
रतलाम शासकीय आईटीआई परिसर रतलाम में आगामी 11 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा पात्र युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन आईटीआई रतलाम में होगा
केवल पुरूष उम्मीदवारों का होगा चयन
रतलाम में रोजगार मेला: 18 से 23 वर्ष आयु के केवल पुरुष उम्मीदवारों का चयन।
आईटीआई प्राचार्य श्री यू पी अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 23 वर्ष आयु के केवल पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कंपनी प्रा वर्ष 2016 से 2021 की अवधि के 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं तथा 60 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई के उत्तीर्ण युवाओं का चयन किया जाएगा।
कंपनी फीटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, पेंट, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेस, ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, तथा ऑटोमोबाइल पदों के लिए भर्ती करेगी।
चयनीत युवाओं को 20,100 रूपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। कैंटीन, डॉरमेट्री सुविधाएं, सब्सिडाइज्ड रेट पर मिलेंगी। रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 11रू00 बजे से होगा। इच्छुक युवा अपने आवेदन के साथ आधार कार्डए पैन कार्ड, कक्षा दसवीं तथा आईटीआई उत्तीर्ण की मार्कशीट छायाप्रति साथ लावे।
Average Rating