Thetimesofcapital/13/05/2022/ Madhya Pradesh Election 2022 नगर पंचायत परिषद, पार्षद चुनेंगे महापौर बीजेपी होगी परास्त
Election 2022 चुनावी समीकरण बीगाडेगा बीजेपी का गणित
Detailed review
#Election #2022 आने वाले समय में निगम चुनाव की तैयारीया को लेकर समीकरण बनना शुरू हो चूके है।
बिते दिन से ही कांग्रेस व बीजेपी के नेता आम चौराहो पर चुनावी समीकरण बनने बिगडने की बात करते नजर आए।
#Election2022 आने वाले दिनों में निगम चुनाव की तैयारीयों को लेकर स्थानीय प्रशासन भी तैयारीया कर रहा है। साथ ही पार्टीया भी अपने अपने समीकरण को अपने सांचे में डालने की तैयारीयो को लेकर रणनीति बनाने का प्रयास कर रही है।
चुनाव 2022 Election 2022 नगर पंचायत परिषद पार्षद चुनेंगे महापौर बीजेपी होगी परास्त
चुनाव 2022 नगर पंचायत परिषद पार्षद चुनेंगे महापौर
अगर चुनाव में पार्षद मिलकर महापौर का चुनाव करेंगे तो इससे एक बात का पुरजोर पता चलता है कि बीजेपी इस मामले में कमजोर नजर आयेगी
कमजोर रहने का क्या है कारण
बीजेपी की बात करें पार्टी के पास पुराने नेता काफी सारे है किन्तु उनके चुनाव में लडने की बात करें तो पार्षद का चुनाव Election 2022 उनके लिये भारी पडेगा इसका फायदा कांग्रेस को होगा। ऐसे नेता स्वयं तो जीत नही पायेंगे जो समीकरण बीगाड देंगे।
उंचे स्तर पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है किन्तु स्थानीय स्तर पर पार्षद जैसे चुनाव में महापौर का मुकाबला कडा हो जावेगा।
चुनाव 2022 Election 2022 को लेकर जहॉ बीजेपी हर एक स्तर से कोशिश करती नजर आ रही है वही कांग्रेस की गुटबाजी देखने को मिल रही है।
रतलाम Election 2022 जिले के बात करें तो यहा शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया अपने पुरे दम खम से तैयारीया करने में जुट रहे है। आने वाले चुनावों को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के तेवर तीखे नजर आ रहे है वे किसी भी स्तर से कमजोर होना नही चाहते छोटे नेता अपने अपने उम्मीदवारों को लेकर चर्चा कर रहे है। वार्ड में अपनी उपस्थिती दिखा रहे है। जीससे की आने वाले चुनावों को भुना सकें।
चुनाव की तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है यह तारीख कब होगी इसका भी बहूत जल्द पता चल जावेगा।
चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है बाजार गर्म हो गया है कयास लगाना चौराहो पर बाते राजनीति की बाते करना बीते कल से शुरू हो चुका है, इससे कई लोग शहर में बचते नजर आये।
Average Rating