निर्वाचन 2021-22, रतलाम जिले में 1320 मतदान केंद्र बनाए

0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

Thetimesofcapital/14/12/2021/आम निर्वाचन 2021-22 त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, जिले में बनाए गए 1320 मतदान केंद्र

रतलाम 13 दिसम्बर 2021/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन# 2021-22 के लिए रतलाम जिले में 1320 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सर्वाधिक 343 मतदान केंद्र जनपद पंचायत रतलाम में बनाए गए हैं।

इसके अलावा आलोट में 23, जावरा में 215, सैलाना में 156, बाजना में 199, तथा पिपलोदा में 168 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंचायत आम निर्वाचन के लिए जिले में 7 लाख 26 हजार 908 मतदाता है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लॉख हजार 187 है। महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 60 हजार 709 है।

पंचायत निर्वाचन 2021-22 नाम निर्देशन. पत्र के साथ जमा करना होगा जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी. एस. जामोद ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन में आरक्षित पद से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी से यह अपेक्षा रहेगी कि वह नाम निर्देशन.पत्र के साथ मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निर्धारित विहित प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें।

श्री जामोद ने बताया है कि यदि अभ्यर्थी के पास नाम निर्देशन.पत्र भरते समय जाति प्रमाण.पत्र उपलब्ध नहीं है, तो अभ्यर्थी को उस वर्ग का सदस्य होने बाबत, जिसके लिए स्थान आरक्षित है, अपना जाति संबंधी शपथ.पत्र नाम निर्देशन.पत्र की संवीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा जाति प्रमाण.पत्र अथवा शपथ.पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन.पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

पंचायत चुनाव में हर कोई अपना भाग्य आजमाने के लिये कोशिश करने लगे है कोई नामांकन के लिये दौड लगा रहा तो कोई घर घर जाकर वोटरों को रिझाने की अटकले लगाने लगा है खैर नामंकन फार्म मिलना प्रारम्भ हो चूके है।

प्रथम दिन कोई भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति प्रक्रिया के प्रथम दिवस सोमवार को किसी भी पद के लिए जिले में कोई भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment