EK DOOJE KE LIE EK DOOJE KE LIE एक दूजे के लिये प्रेमी जोडा चढा मौत की भेंट एक दूजे के लिये प्रेमी जोडा चढा मौत की भेंट
रतलाम प्रेम प्रसंग के चलते शादीशुदा युवक का इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गयी इस बात का पता प्रेमी जोडो के परिवार को पता थी।
#EKDOOJEKELIE #एकदूजेकेलिये #प्रेमीजोडाचढामौतकीभेंट
रतलाम में रविवार को युवक युवती मिलने रतलाम के एक होटल में आये हुवे थे जहा पर एक कमरे में युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही युवती ने भी जहर खा लिया।
यह तो वही फिल्म का सीन नजर आता है जब एक दूजे फिल्म में प्रेमी जोडा मौत के घाट उतर जाता है। या सोनी महिवाल फिल्म में होता है।
EK DOOJE KE LIE एक दूजे के लिये प्रेमी जोडा चढा मौत की भेंट
युवती द्वारा जहर खाने के पश्चात युवती को रतलाम के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहाॅ पर युवती जीवन और मौत के बीच झुल रही है।
यह बात रतलाम के महू रोड स्थित पारस होटल फव्वारा चैक स्थित की है जिसके कमरा नम्बर 203 में यह घटना हुई।
लडकी नगरा गांव की बताई जा रही है वही लडका जो है वह आलोट तहसील का दीपक प्रजापत बताया गया है। मृतक के एक बच्ची है। पुलिस मामले की जाॅच में जुटी है।
Average Rating