Thetimesofcapital/01/12/2021/डीटीटीसीसी की बैठक 1 को पर्यटन महोत्सव का आयोजन पर आज होगी बैठक “Eco Tourism Park, Tourism Festival”2021
रतलाम 1 दिसम्बर 2021 जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् ”डीटीटीसीसी” की बैठक 1 दिसम्बर को दोपहर 12. 00 बजे कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में 1 दिसम्बर को दोपहर 12. 00 बजे नवीन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में धोलावाड ईको टूरिज्म पार्क तथा पर्यटन महोत्सव का आयोजन किए जाने पर चर्चा की जाएगी।
“Eco Tourism Park, Tourism Festival”2021 पर्यटन महोत्सव का आयोजन पर आज होगी बैठक

क्या क्या होंगे कार्यक्रम?
धोलावाड ईको टूरिज्म पार्क तथा पर्यटन महोत्सव के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम किये जाने है जैसे बोटिंग केंप, आदी है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन अनेक प्रकार की तैयारीयों को मूर्त रूप देने पर विचार कर रहा है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रशासन की तैयारीया जोरो पर नजर आ रही है जिसको लेकर कलेक्टर रतलाम द्वारा आज कलेक्टर सभा ग्रह में मिटिंग आयोजित की गई है।