Thetimesofcapital/29/11/2021/धर्मदास गणनायक का जन्मोत्सव अपने ज्ञान के प्रकाश से सबका जीवन प्रकाशवान कर रहे प्रवर्तकश्री
श्रद्धा से मना धर्मदास गणनायक का जन्मोत्सव
रतलाम,28 नवंबर| धर्मदास गण नायक श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी म सा का 61 वां जन्मदिवस तप,त्याग और जाप कर मनाया गया| श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री सौभाग्य साधना एवं जनकल्याण परिसर सागोद रोड पर सुबह जाप किया गया | इसके बाद गुणानुवाद सभा हुई | इससे पूर्व नवमी पर प्रति माह होने वाले मालव केसरी,गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी म सा के जाप भी किए गए |
सभा में प्रवर्तकश्री का गुणानुवाद करते हुए ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मूणत एवं अध्यक्ष सुरेंद्र गादिया तथा चंदा मूणत ने कहा कि प्रवर्तकश्री अपने ज्ञान के प्रकाश से सबका जीवन प्रकाशवान कर रहे है | उनकी दयालुता ,प्रेम और ज्ञान की ज्योति सबके लिए प्रेरणा पुंज है |
उन्होंने बताया कि रतलाम में जन्मे प्रकाशमुनिजी ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी म सा से दीक्षा ग्रहण की थी| उन्हें 61 वे जन्म दिवस पर नासिक रोड श्री संघ ने दिप स्तंभ की पदवी से अलंकृत किया है |
आरम्भ में चेतना पटवा , खाचरोद की सोमी खेमसरा एवं जलगांव की खुशबु सुराणा ने स्तवन प्रस्तुत किए |प्रवर्तक श्री के जन्मदिन पर इंदौर ,उज्जैन ,नासिक ,बदनावर ,खाचरौद ,राजगढ़ ,लिमड़ी सैलाना आदि कई स्थानों के अनुयायी रतलाम पहुंचे थे |
रतलाम धर्मदास गणनायक का जन्मोत्सव
श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट के रमणलाल बोहरा,आजाद मेहता,रंगलाल चोरडिया, आनंदीलाल गाँधी,कुंदनमल चोरडिया,कांतिलाल मंडलेचा ,मूलचंद चोपड़ा, संदीप चोरडिया, कन्हैयालाल गाँधी, हंसमुख शाह, महेंद्र एस गादिया, युवक संघ अध्यक्ष नीलेश मेहता, सचिव राजेश बोरदिया, महिला मंडल अध्यक्ष कांता चोरडिया सचिव मीना भंडारी, भक्त मंडल के सौम्य मूणत सहित श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट , श्री सौभाग्य जैन युवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल सदस्य गण मौजूद रहे | गुणानुवाद के बाद हेमराज गाँधी परिवार द्वारा स्वल्पाहार रखा गया | प्रभावना का वितरण भूपेंद्र भाई शाह परिवार ने किया |