Country’s eye on Gyanvapi, heavy police force
Country’s eye on Gyanvapi, heavy police force
ज्ञानवापी पर देश की निगाह, सर्वे को 5 घंटे पूरे हुवे
ज्ञानवापी पर मैपिंग कार्य चल रहा है साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार भी लगातार देखा जा रहा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिस पर आज सुनवाई होनी है देश की जनता की निगाहें सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी है।
आज सुबह से ही ज्ञानवापी में सर्वे मैपिंग चार्जिंग का कार्य किया जा रहा है जिसको 5 घंटे पूर्ण हो चुके है।
ज्ञानवापी के आस पास जनता का जमावडा देखने को मिल रहा है जिसके कारण भारी पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा को देखते हुई कि गई है चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
छोपहर डेढ बजे जुमे की नमाज अदा कि जाने की बात सामने आई है यह नमाज ज्ञानवापी में दोपहर डेढ बजे अदा की जाएगी यहा पर लगभग 900लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते है।
#Country’sEyeOnGyanvapi, #HeavyPoliceforce
Average Rating