Read Time:51 Second
Thetimesofcapital/22/01/2022/chills grew: City water water due to rain ठिठुरन बढ़ी बारिश से शहर हुआ तरबतर
रतलाम 22जनवरी 2022 रतलाम शहर में आज सुबह से ही आसमान में बादलों का जमावडा होना शुरू हो गया था आकाश में सुर्य अपनी किरणों को धरती तक पहचाने में असमर्थ दिख रहा है पूरी तरह बादलों ने अपने आगोश में सुर्य देवता को लेकर बसरना शुरू कर दिया।
ठिठुरन बढ़ी: बारिश से शहर हुआ तरबतर तेज बारिस जिससे पूरा शहर पानी पानी हो गया इससे एक ओर जहॉ शहर में ठिठुरन बढ गयी वही लोग आपने कार्य पर जाने वाले वाले स्थिर हो गये । लगभग 20मिनट हूइ बारिस से पूरा शहर तरबतर हो गया है।