Controversy over Ratlam Mike’s voice: 27 Jan.
Controversy over Ratlam Mike’s voice: 27 Jan. रतलाम माइक की आवाज पर विवाद
रतलाम माइक की आवाज पर विवाद
रतलाम दिवेल मंदिर में घुसकर पुजारी से मारपीट माइक की आवाज पर विवाद
रतलाम दिवेल ग्राम में माइक की आवाज को लेकर बडा विवाद हुआ।
रतलाम के ग्राम खेडी दिवेल में हुवे विवाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चैकी को घेर लीया उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुवे पुलिस कप्तान कलेक्टर मौके पर पहुचे।
मंदिर में घुसकर युवकों ने पुजारी के साथ मारपीट की घटना का मुख्य कारण माइक की तेज आवाज को लेकर विवाद उपजा, आवाज कम करने की बात कही और इसी बात से नाराज होकर विवाद खडा हो गया।
रिपोर्ट हुइ दर्ज
विवाद में पुजारी के साथ मारपीट के मामले में धामनोद पुलिस चैकी का घेराव कर दिया । पुलिस के द्वारा इस घटना में मंदिर की पुजारिन और युवक की और से अलग अलग प्रकरण दर्ज किए गए है। 7 नामजद और 20 से अधिक को आरोपी बनाया गया है।
Controversy over Ratlam Mike’s voice
पुलिस ने रात में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने रात में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया है।
घटना के बाद हनुमान भक्तो की दिवेल में बडी संख्या में गाव में एकत्र हो गये उसके पश्चात धामनोद पुलिस चैकी पहुचे व धरना दे दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंदिर के पुजारी ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज एसपी को दिखाए है।
#Controversy #over #Ratlam #Mike’s #voice
Average Rating