Congress candidate’s gift रतलाम कांग्रेस के महापौर उम्मिदवार ने जनता को लुभाने दिया तोहफा
Congress candidate’s gift: सरकारी सुविधा का नही लेंगे लाभ
रतलाम के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने जनता को लुभाने के लिए एक अपिल जारी की जिसमे कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जनता को लुभाने व वोट को अपनी और खींचने हेतू एक अपिल करते नजर आ रहे है जिसका विडियों भी आप देख सकते है।
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने क्या कि अपिल
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने एक अपिल कि है जिसमें वे कहते सुने जा सकते है कि वे अगर रतलाम महापौर पद के प्रत्याशी बनते है तो वे सरकार की और से मिलने वाली तनख्वाह भत्ते त्याग देंगे साथ ही वे सरकारी वाहनों का उपयोग भी नही करेंगे।
माना जा रहा है कि रतलाम सीट हमेशा से भाजपा के खाते की रही है अगर कांग्रेस इस सीट पर अपना उम्मिदवार बैठा पाने में कामयाब होती है तो यह एक बहूत ही बढी उपब्लिध होगी यानी की ना मुमकिन को मुमकिन करना।
Watch videos of Congress candidate’s gift
जनता को लुभाने के लिए भाजपा कांग्रेस अपने अपने तरीके अपना रही है
कोठारी चेतन्य आठ साल बाद आए साथ
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के दिनों दिन आगे बढते कदमो को देखते हुए पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी व चेतन्य काश्यप साथ आये ओर एक साथ जन सम्पर्क में जुट गये इस अवसर पर हिम्मत कोठारी कहते नजर आये कि आठ साल बाद मुह मिठा करा रहा हूॅ। इस बात पर दोनो ही नेता जोर से हॅसते दिखे पार्टी को आगे बढाये जाने में साथ हो गए।
मयंक जाट का जनता से सम्पर्क तेज हुआ वही भाजपा के प्रहलाद पटेल भी लगा रहे जोर
मयंक जाट ने अपना जनसम्पर्क दौरा तेज कर दिया है वे अपने दौरे के दौरान रेलवे कालोनी के वोटरो के साथ अन्य जहा भाजपा कमजोर नजर आ रही है अपना जनसम्पर्क तेज कर दिया है और जनता के बिच जाकर अपनी कार्यप्रणाली के संबंध में बता रहे है कि आगे अगर वे जीतते है तो क्या करेंगे।
देखे विडियों Watch videos of Congress candidate’s gift
वही भाजपा के उम्मिदवार प्रहलाद पटेल भी अपनी जनसम्पर्क दौरे को लेकर चर्चा में है खेर उन्हे इतना फायदा नही मिल रहा किन्तु जनता से मिलने का दौर जारी है। साथ ही अन्य नेता भी पूरी ताकत से प्रहलाद पटेल के समर्थन में संपर्क कर रहे है।
कांग्रेस उम्मिदवार का तोहफा मयंक जाट कहते है कि वे महापौर बनेंगे तो किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं लेंगे साथ ही वेतन भत्ते भी नहीं लेंगे ओर जनता के हित में शहर के विकास का कार्य करेंगे।
Average Rating