Read Time:59 Second
Thetimesofcapital/30/04/2022/ सक्षम जोशी को 92.4 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर बधाई
सक्षम जोशी को 92.4: Congratulations to Saksham Joshi for scoring 92.4 percent marks.
रतलाम। रतलाम नगर के होनहार छात्र सक्षम जोशी पिता श्री हेमंत जोशी निवासी दीनदयाल नगर रतलाम द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विद्या अध्ययन कर जिले की वाणिज्य संकाय की सूची में 92.40 अंक अर्जित कर के रतलाम नगर का अपने विद्यालय का, परिजनों का नाम रोशन किया ।
धर्मेन्द्र कुमार दुबे एवं छात्र सक्षम जोशी के परिजनों ए मित्रों ए सहपाठियों ए शिक्षकों एवं छात्र के मामा श्री धर्मेंद्र कुमार दुबे द्वारा बधाई दी गई ।
Average Rating