Chunav Sargarmiya चुनाव की सरगर्मीया
Chunav Sargarmiya चुनाव की सरगर्मीया क्षेत्र के विकास कार्यो का भूमिपूजन
विधायक दिलीप मकवाना धडल्ले से कर रहे भूमिपूजन और लोकार्पण
रतलाम/रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट के विधायक दिलीप मकवाना उनके क्षेत्र का धडल्ले दौरा करने के साथ साथ भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य को कर रहे है।
दिलीप मकवाना बिते कुछ सालों से चुप रहे, विधायक के द्वारा क्षेत्र का जायजा तक नहीं लिया किन्तु चुनाव की सरगर्मीया आते ही अपने क्षेत्र के विकास कार्यो का भूमिपूजन का कार्य करने लगे है।
रतलाम जिले ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही विधायक दिलीप मकवाना के द्वारा विकास कार्यो की देख रेख कि जाने लगी है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के नागरीकों को सौगाते मिलने लगी है। इससे एक और कूछ जनता उत्साहित हो तो कूछ जनता नाराज ।
Chunav Sargarmiya चुनाव की सरगर्मीया क्षेत्र के विकास कार्यो का भूमिपूजन
43लाख रू के विकास कार्य
43 लाख रूपए से अधिक की लागत के विकास कार्यो के दौरान नाली,भवन निर्माण,चेक डैम निर्माण,सीसी रोड सहित विभिन्न विकास के कार्य होंगे इसके अलावा कुछ कार्य विधायक निधी से भी किया जाना संभव है।
श्रीमकवाना द्वारा जडवासा कला और जडवासा खुर्द में 43 लाख रूपए से अधिक की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन लोकार्पण किया है।
श्री मकवाना ने बताया कि सीएफएल समूह भवन ग्राम जडवासा कला और रतलाम जिले के लिए बहुत बडी उपलब्धि है। यह जिले का एक मात्र सीएफएल भवन है। इस भवन के निर्माण होने पर स्वयं सहायता समूह की बहनों को आजीविका चलाने में आसानी होगी। इसी के साथ जडवासा कला में सीसी रोड विधायक निधी से निर्मित का लोकार्पण किया है। इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
#ChunavSargarmiya #चुनावकीसरगर्मीया क्षेत्र के #विकासकार्योकाभूमिपूजन
Average Rating