Chunav Bajna Ratlam Case watch video photos पीठासीन ने मतदान से किया दुर क्रेन्द्र क्र. 83 एवं 84
वार्ड न. 06 वं 01 के मतदान क्रेन्द्र क्रमांक 83 एवं 84 बाजना तहसील के गा्रम भोजपुरा पंचायत में 5 लोगो के मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद मतदान से वंचित किए जाने का मामला सामना आया
पिडित व मतदान से दुर किये गये मतदाता का विडियों भी है जिसमें सूना व देखा जा सकता है कि किस तरह से उन्हे मतदान से दूर किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान से किया दुर हाथ पर लगाई स्याही
Chunav Bajna Ratlam Case watch video photos: मतदान से दुर किये गये मतदाता गा्रम में दोबारा मतदान कराने की बात कह रहे है और मतदाता के हाथ पर पीठासीन अधिकारी द्वारा हाथ पर स्याही लगाने के बावजूद वोट नही डालने दिये जाने की बात कह रहे है।
मतदाता का कहना है कि पीठासीन अधिकारी ने मतदाता के हाथ स्याही तो लगाई किन्तु वोट नही डालने दिया इस बात से नाराज मतदाता व अन्य पिडित रतलाम आवेदन दिये जाने आए।
Chunav Bajna Ratlam Case watch video photos: रिकाउंटिंग की बात कह रहे थे मात्र एक वोट से ग्राम पंचायत भोजपुरा की हार जीत तय हुइ है इससे नाराज मतदाता व विपक्षी रतलाम आए ओर उनके मतदाताओं को वोट डालने से रोकने व अन्य गडबडीया होने की बात कह रहे थे।
जनपद पंचायत बाजना विकासखंड बाजना जिला रतलाम के ग्राम पंचायत भोजपुरा मतदान क्रेन्द्र 83 एवं 84 के वार्ड न. 06 एवं 01 के मतदान क्रेन्द्र क्रमांक पर मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद मतदान से वंचित किए जाने विषय में एवं दोबारा रिकाउटिंग की जाने की बात कर रहे थे।
Chunav Bajna Ratlam Case watch video photos: वोट डालने वालो को रोकने वालों में दो मतदाताओं को शाही लगा देने के बावजूद अपने मताधिकार का उपयोग पिठासीन अधिकारी द्वारा नहीं कराए जाने से नाराज मतदाता काफी आक्रोशित है।
आक्रोशित मतदाता अपने मतदान का उपयोग करने वंचित किये गये है जीससे उक्त कार्य में शामिल पीठासीन अधिकारी पर कार्यवाही की जाने की बात कही।
दोबारा मतदान कराने की कह रहे थे।
Chunav Bajna Ratlam Case watch video photos: ग्राम के रहवासी मतदाता यह चाहते हैं कि उक्त दोनों स्थानों पर मतदान दोबारा करवाया जाए या हमारे मत का उपयोग करवाया जाए हमें मतदान से वंचित किया गया है। 05 मतदाता अपने मताधीकार का उपयोग करना चाहते है। मताधिकार से हमें पीठासीन अधिकारी एवं वहा मौजूद अधिकारी के कारण वंचित किया गया है।
मताधिकार से वंचित नाम
उनके नाम अनीता पति तोलिया 541 नंबर
लक्ष्मी पति कांजी 538 नंबर
प्रमिला पति पिल्लू 522 नंबर
रीशमल पिता बादर 506 नंबर
Chunav Bajna Ratlam Case watch video photos: इसी प्रकार वार्ड नंबर 1 भोजपुरा से वागू पिता बारजी 74 नंबर सरल क्रमांक पर नामांकित होने के बावजूद इन्हें अपने मताधिकार का उपयोग नहीं किए जाने से नाराज है साथ ही गांववासी काफी नाराज आक्रोषित चल रहे हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय रतलाम से विशेष निवेदन किया रिकाउंटींग करवाई जावे या चुनाव निरस्त कर दोबारा इस क्षेत्र चुनाव सम्पन्न करवाये जावे।
अगर ऐसा नही किया जाता है तो हम इस चुनाव को नही मानेंगे ऐसी स्थिति में आगे की कार्यवाही की जावेगी आगे कोर्ट जाने या उचित हो कार्यवाही हमारे द्वारा कि जावेगी।
Average Rating