Thetimesofcapital/26/03/2022/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन हवा-रेल-बस मध्यप्रदेश सरकार की हो रही जय जयकार
#मुख्यमंत्रीतीर्थदर्शन हवा-रेल-बस मध्यप्रदेश सरकार की हो रही जय जयकार
मध्यप्रदेश सरकार का बडा फैसला जीसके लिये जनता हमेशा से मध्यप्रदेश सरकार को याद रखती है दोबारा #मुख्यमंत्री #तीर्थ #दर्शन #योजना शुरू करके बडा काम किया है।
कैसे कि जा सकेगी यात्रा
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन हवा-रेल-बस
इस बार मध्यप्रदेश सरकार बूढों को हवाई मार्ग से बस सडक मार्ग से एवं रेल मार्ग से तीर्थ कराये जाने का निर्णय लिया है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को बस से भी कराने पर विचार हुआ है।
छोटो समूहों को रेल बोगी आरक्षण की व्यवस्था पर विचार हुआ।
बुजुर्गों को दूरस्थ तीर्थ स्थल पर ले जाने के लिए हवाई जहाज से यात्रा कराने पर चर्चा हुई है.
प्रत्येक बोगी पर जिले का नाम अंकित होगा।
जिससे बुजुर्गों को परेशानी ना हो।
तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
बुजुर्गों के साथ उनकी पत्नी को भी साथ में ले जाने पर भी चर्चा हुई